मनोरंजन/फोटोगैलरी

धर्मेंन्द्र कैसे बने ही-मैन, बड़ी हस्तियां रही फैन

Dharmendra Deol: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंन्द्र को ‘ही मैन’ कहा जाता है। धर्मेंन्द्र को ही-मैन नाम वर्ष 1966 में प्रदर्शित फिल्म फूल और पत्थर के जरिये मिला था। इस फिल्म में धर्मेंन्द्र ने एक सीन किया जिसमें उन्होंने शर्ट उतारी। उनकी शर्टलेस तस्वीरों ने उन्हें काफी मशहूर बना दिया।

Read More: सिनेमा के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र का निधन, अंतिम विदाई पर छाया शोक

ही-मैन की मिली पहचान

धर्मेन्द्र कैसे बने ही-मैन, बड़ी हस्तियां रही फैन

इस फिल्म से उन्हें एक्शन हीरो के तौर पर पहचान मिली। उनकी मसक्युलर बॉडी ने उनकी ही-मैन की तस्वीर को गढ़ा। उनकी टोन्ड बॉडी, ज़बरदस्त आत्मविश्वास और गुस्से से भरे एक्शन सीन्स ने दर्शकों को दीवाना बना दिया। फिल्म की इस ज़बरदस्त सफलता और उनकी दमदार, मर्दाना छवि के कारण ही इंडस्ट्री और मीडिया ने उन्हें ‘ही-मैन ऑफ बॉलीवुड’ का नाम दिया।

Read More: ही-मैन’ स्वस्थ घर लौटे, अभिनेता का हाल पूछने जमा हुए फैंस

‘ही-मैन’ केवल शारीरिक शक्ति के लिए नहीं, बल्कि जज़्बे, बहादुरी और आंतरिक मज़बूती को दर्शाता है। धर्मेंन्द्र ने न केवल अपनी शारीरिक ताकत से, बल्कि अपने किरदारों के माध्यम से भी इस उपाधि को सही साबित किया।जोखिम भरे स्टंट्स: धर्मेंद्र अपने स्टंट्स के लिए भी जाने जाते थे। उन्होंने खुद असली स्टंट्स करने का जोखिम उठाया, जैसे कि असली चीते के साथ भिड़ना, जिससे उनकी ‘ही-मैन’ की छवि और मजबूत हुई।

धर्मेन्द्र कैसे बने ही-मैन, बड़ी हस्तियां रही फैन

ही-मैन की बड़ी हस्तियां रही फैन

ही-मैन के तो बहुत लोग दीवाने थे मगर उनकी इस फैन की लिस्ट में अमिताभ बच्चन की पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री जया भादुड़ी धर्मेंन्द्र की बहुत बड़ी फैन थी। इतना ही नहीं धर्मेंद्र के प्रशंसक कई बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां भी रही हैं। धर्मेंद्र की बहुत बड़ी फैन जया ने यह बात खुद जानकारी देते हुए बताया था कि उन्होंने एक फिल्म गुड्डी, जया के साथ की थी। उन्होंने बताया था कि जया का फोटोसेशन उनके घर पर हुआ था। इस दौरान जया ने उन्हें बताया था कि धरम जी, मैं तो आपकी बहुत बड़ी फैन रही हूं, मैं आपकी कटिंग रखती थी।

धर्मेन्द्र कैसे बने ही-मैन, बड़ी हस्तियां रही फैन

बताते चले कि साल 1971 में प्रदर्शित फिल्म ‘गुड्डी’ में जया ने धर्मेंद्र के साथ काम किया था। इस फिल्म में जया ने गुड्डी का किरदार निभाया था जो सुपरस्टार धर्मेंद्र की दीवानी है। जया ने एक बार ‘कॉफी विद करण’ पर धर्मेंद्र को पहली बार देखने का किस्सा भी सुनाया था। उन्होंने बताया था, ‘मैंने धर्मेंद्र को जब पहली बार देखा तो मैं बहुत घबरा गई, मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं। उन्होंने सफेद पैंट और जूते पहने हुए थे और वहां वो किसी ग्रीक गॉड की तरह दिख रहे थे।’

https://www.indiatv.in/gallery/bollywood-images-birthday-special-dharmendra-hema-malini-love-story-unknown-facts-2022-12-07-909827

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *