उत्तर प्रदेशचुनावदेश दुनिया

SIR विवाद के बीच ECI ने बढ़ाया BLO और सुपरवाइजर का मानदेय

SIR: भारतीय निर्वाचन आयोग देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) करा रहा है, इस बीच बहुत से ऐसे मामले सामने आए जिसके वजह से SIR अब सियासी मुद्दा बन चुका है। असल में बीएलओ (BLO) पर बढ़ते वर्क प्रेशर के चलते कई BLO ने सुसाइड ने कर लिया। वहीं इन मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया जो सभी के लिए बेहद ही फायदेमंद होने वाला है।

Read More: No FIR-No SIR को लेकर लेखपालों ने फूंका बिगुल, SDM को सौंपा ज्ञापन

चुनाव आयोग ने बढ़ाई मानदेय

SIR विवाद के बीच ECI ने बढ़ाया BLO और सुपरवाइजर का मानदेय

बतादें कि चुनाव आयोग ECI ने SIR अभियान में लगे बीएलओ (BLO) और बीएलओ (BLO) सुपरवाइजर की सैलरी डबल कर दी है। इतना ही नहीं ERO और AERO की भी मौज हो गई है क्योंकि मानदेय बढ़ाया जाएगा। चुनाव आयोग से आदेश मिलते ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने मानदेय वृद्धि का प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेज दिया है। अब आइये जानते है किसको कितना मानदेय दिया जाएगा।

बीएलओ (BLO) को अब 500 रुपये प्रतिमाह के बजाय एक हजार रुपये प्रति माह यानी सालाना 12 हजार रुपये मिलेंगे। प्रदेश में 1.62 लाख बीएलओ हैं।

बीएलओ के ऊपर तैनात सुपरवाइजरों का मानदेय डेढ़ गुणा किया गया है। यानी की सुपरवाइजर को भी एक हजार रुपये के बजाय डेढ़ हजार रुपये महीना यानी 12 हजार रुपये के बजाय 18 हजार रुपये सालाना मिलेंगे। सुपरवाइजर की संख्या 16,795 है।

वहीं प्रदेश में 403 ईआरओ व 2042 एईआरओ हैं। SIR अहम जिम्मेदारी निभाने वाले निर्वाचक पंजीयन अधिकारी इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर्स (ERO) और सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी असिस्टेंट इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर्स (AERO) को भी पहली बार मानदेय देने की तैयारी है। ईआरओ को 30 हजार व एईआरओ को 25 हजार रुपये एकमुश्त मानदेय दिया जाएगा।

इसके साथ ही सूची पुनरीक्षण कार्य के लिए बीएलओ को दो हजार अतिरिक्त दिए जाएंगे। वित्त विभाग से हरी झंडी मिलने पर बढ़ा हुआ मानदेय सभी को मिल जाएगा। यह 2015 के बाद पहली बड़ी बढ़ोतरी है।

SIR विवाद के बीच ECI ने बढ़ाया BLO और सुपरवाइजर का मानदेय

चुनाव आयोग ने क्या कहा?

चुनाव आयोग ने अपने बयान में कहा- ERO, AERO, BLO पर्यवेक्षक और बूथ स्तर के अधिकारी (BLO) कड़ी मेहनत करते हैं और निष्पक्ष और पारदर्शी मतदाता सूची तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसलिए आयोग ने BLO के वार्षिक वेतन को दोगुना करने का फैसला किया है और मतदाता सूची की तैयारी और संशोधन में शामिल BLO पर्यवेक्षकों के मेहनताना में भी वृद्धि की है।

Read More: SIR की ड्यूटी में गई BLO विजय की जान!- AAP

बीजेपी ने राष्ट्रीय समन्वय टीम का किया गठन

इस बीच, बीजेपी ने मतदाता सूची के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की निगरानी करने, किसी भी विसंगति की पहचान करने तथा देश भर में BLO के सामने आने वाली समस्याओं का समाधान करने के लिए सात सदस्यीय राष्ट्रीय समन्वय टीम का गठन किया है, समिति का नेतृत्व भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ करेंगे, जबकि सदस्य डॉ. के. लक्ष्मण, के. अन्नामलाई, ओम प्रकाश धनखड़, अलका गुर्जर, डॉ. अनिर्बान गांगुली और जामयांग त्सेरिंग नामग्याल होंगे।

https://www.patrika.com/national-news/election-commission-gives-good-news-amidst-sir-blos-honorarium-doubled-20138473

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *