उत्तर प्रदेश

यूपी में अवैध घुसपैठियों पर सख्ती: थ्री-लेयर चेकिंग शुरू

Uttar Pradesh: यूपी में अवैध घुसपैठियों के खिलाफ अब यूपी सरकार एक्शन लेने जा रही है इसके लिए सीएम योगी में निर्देश जारी किया है जिसके बाद अब यूपी पुलिस थ्री लेयर चेकिंग करने के लिए सड़क पर नजर आने वाली है। इस चेकिंग दौरान के दौरान अगर कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से रहता मिलता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Read More: PM Modi की अपील: संसद को हार-जीत का अखाड़ा न बनने दें

थ्री लेयर चेकिंग शुरू

यूपी में अवैध घुसपैठियों पर सख्ती: थ्री-लेयर चेकिंग शुरू

बतादें कि यूपी में अब अवैध घुसपैठियों की घेर नहीं क्योंकि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि उत्तर प्रदेश अवैध घुसपैठियों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा, जिस पर कार्रवाई करने के लिए राजधानी लखनऊ में पुलिस ने विशेष अभियान चलाया और पुलिस अब पहचान पत्रों की थ्री लेयर चेकिंग करेगी। ऐसे में अगर थ्री लेयर चेकिंग के दौरान एक भी व्यक्ति अवैध रूप से रहता मिला तो उसे बाहर खदेड़ा जाएगा।

लखनऊ में मिले अवैध लोग

वहीं आज सोमवार को जब लखनऊ पुलिस टीम ने सरोजनी नगर क्षेत्र में कूड़ा बीनने का काम करने वाले लोगों का जब आधार चेक किया तो जो जानकारी सामने आई उसने सभी को हैरान कर दिया असल में उन काम करने वालों में से ज्यादातर के पास आधार कार्ड असम के बने हुए पाए गए। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। इतना ही नहीं जब पूछताछ हुई तब पता चला कि वो 1 से 2 साल पहले ही यूपी आए हैं, जबकि कई ने 20-25 साल से यहीं रहने की बात कही। फिलहाल पुलिस ने सबके कागजात जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

लखनऊ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आधार कार्ड चूँकि असम के बने हैं अब थ्री लेयर वेरिफिकेशन से स्पष्ट हो सकेगा कि यह सही हैं या नहीं, सभी के मूल पते पर सम्पर्क कर वहां थाना पुलिस ने पता लगाया जाएगा यह व्यक्ति वास्तविक में वहां का निवासी है या नहीं। कब तक वहां रहा और फिर कब से गायब है। इसके साथ ही आधार जारी करने वाले एजेंसी से भी जांच करवाई जाएगी। अधिकारी ने बताया कि अगर आधार और पहचान पत्र फर्जी पाए गए तो इन पर अवैध घुसपैठ के तहत कार्रवाई होगी।

यूपी में अवैध घुसपैठियों पर सख्ती: थ्री-लेयर चेकिंग शुरू

सीएम योगी का निर्देश

बताते चले कि अवैध घुसपैठियों को लेकर मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि घुसपैठियों को रखने के लिए प्रत्येक जनपद में अस्थायी डिटेंशन सेंटर बनाए जाएं। इन केंद्रों में विदेशी नागरिकता के अवैध व्यक्तियों को रखा जाएगा और आवश्यक सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने तक वहीं आवास सुनिश्चित किया जाएगा।

Read More: December Bank Holidays 2025: जानिए कब-कब 18 दिन बंद रहेंगे बैंक

इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को अवैध घुसपैठ पर त्वरित और सख्त कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था, राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक समरसता सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यूपी में अवैध घुसपैठियों पर सख्ती: थ्री-लेयर चेकिंग शुरू

सीएम योगी का घुसपैठियों पर दावा

बता दें कि 3 नवंबर को बिहार के दरभंगा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घुसपैठियों को लेकर अहम दावा किया था। अगर एनडीए (NDA) की सरकार बनी, तो वे घुसपैठियों को बाहर भगा देंगे और उनकी संपत्ति गरीबों में बांट देंगे। बिहार में एनडीए (NDA) की सरकार तो बन गई। लेकिन इससे पहले कि बिहार में ये वादे लागू हों योगी आदित्यनाथ ने यूपी में इस वादे को लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीएम योगी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को “जंगलराज की जननी” बताया था और आरोप लगाया कि लालू-राबड़ी के शासन के दौरान बिहार में 70 से ज़्यादा जातीय नरसंहार हुए थे।

https://www.abplive.com/states/up-uk/lucknow-police-action-illegal-intruders-assam-aadhaar-verification-yogi-action-ann-3051797

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *