देश दुनियाबिजनेस/नॉलेज

RBI ने रेपो रेट 0.25% घटाया, GDP अनुमान बढ़ाकर 7.3% किया

मुंबई: रिजर्व बैंक (RBI) ने बाजार की उम्मीद के मुताबिक रेपो दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है। RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिवसीय बैठक के बाद शुक्रवार को नीतिगत दरों की घोषणा करते हुए कहा- समिति ने सर्वसम्मति से रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर इसे 5.25 प्रतिशत करने का फैसला किया है जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

Read More: मोदी–पुतिन की खास मुलाकात: शांति और साझेदारी पर फोकस

चालू वित्त वर्ष 2025-26

उन्होंने बताया कि मुद्रास्फीति निम्नतम स्तर पर बनी हुई है और सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर ऊंची बनी हुई है। इससे केंद्रीय बैंक के पास नीतिगत ब्याज दरों में कटौती का मौका है। RBI ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए विकास दर अनुमान 6.8 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.3 प्रतिशत कर दिया है। साथ ही मुद्रास्फीति का अनुमान घटाकर दो प्रतिशत कर दिया है।

GDP ग्रोथ रेट का अनुमान बढ़ाया

RBI ने वित्त वर्ष 2026 के लिए GDP ग्रोथ रेट 7.3% रहने का अनुमान जताया है। पहले यह अनुमान 6.8% का था। अक्टूबर-दिसंबर 2025 तिमाही में ग्रोथ रेट 7% और जनवरी-मार्च 2026 तिमाही में 6.5% रहने की बात कही गई है। वहीं अप्रैल-जून 2026 तिमाही में ग्रोथ रेट 6.7% और जुलाई-सितंबर 2026 के दौरान 6.8% रहने का अनुमान जताया गया है।

फरवरी से अब तक 1% घटा रेपो रेट

RBI फरवरी से अब तक तीन चरणों में कुल 1 प्रतिशत रेपो रेट घटा चुका है। हालांकि पिछले दो समीक्षा बैठकों के दौरान रेपो रेट को 5.5 प्रतिशत पर स्थिर रखा था। इस बार कटौती का फैसला इसलिए भी संभव हुआ क्योंकि अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर (Inflation) एक दशक के निचले स्तर 0.25 प्रतिशत पर पहुंच गई, वहीं थोक महंगाई दर में भी 1.21 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

Read More: लखनऊ विश्वविद्यालय की बड़ी खोज: पान के पत्ते से होगा अल्ज़ाइमर का इलाज

रेपो दर क्या होता है?

रेपो दर (पुनर्खरीद दर) वह ब्याज दर है जिस पर केंद्रीय बैंक वाणिज्यिक बैंकों को धन की कमी होने पर ऋण देता है।

https://hindi.news18.com/news/business/latest-rbi-mpc-meeting-2025-live-updates-monetary-policy-committee-governor-sanjay-malhotra-repo-rates-home-loan-car-loan-cut-interest-rate-liveblog-livenews-9930035.html

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *