उत्तर प्रदेशटेक्नोलॉजी/ एजुकेशनदेश दुनिया

नोएडा में कल खुल रहा नया Apple स्टोर

Apple Store in Noida: यूपी वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है, जी हां कल यानी की 11 दिसंबर को यूपी के नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में एप्पल (Apple Store) खोलने जा रहा है। बताते चले कि नोएडा स्टोर का आधिकारिक उद्घाटन 11 दिसंबर को दोपहर 1 बजे होगा। आपको जानकर खुशी होगी कि भारत में यह एप्पल (Apple) का पांचवां स्टोर होगा और दिल्ली-एनसीआर रीजन में दूसरा स्टोर होगा। इससे पहले कंपनी ने इसी साल साकेत में अपना स्टोर खोला था।

नोएडा में कल खुल रहा नया Apple स्टोर

Apple Store की पूरी डिटेल्स

जानकारी के लिए बतादें कि एप्पल (Apple Store) 11 दिसंबर को नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया के ग्राउंड फ्लोर पर 8240 स्क्वेयर फुट जगह ली है। जहां पर अपना पहला रिटेल स्टोर खोलने जा रहा है, जोकि एप्पल भारत में अपना 5वां स्टोर है, जिसका मासिक किराया ₹45.3 लाख है। स्टोर की लीज अवधि 11 साल है जिसमें से पहला साल Apple के लिए रेंट-फ्री होगा।

Read More: दिल्ली विस्फोट केस: NIA की अनंतनाग में छापेमारी

उसके बाद कंपनी 263.15 रुपये प्रति स्क्वेयर फुट की दर से किराया देना शुरू करेगी इसका मतलब सलाना लगभग 5.4 करोड़ रुपये एप्पल किराया देगा। इतना ही नहीं किराए के लिए सेगमेंट में शामिल है जो हर तीन साल में किराए में 15 परसेंट की बढ़ोतरी करता है, जो कमर्शियल लीजिंग में एक सामान्य स्ट्रक्चर है। इससे पहले कंपनी मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और पूणे में स्टोर खोल चुकी है।

ग्राहकों के लिए ये खास सुविधाएं

एप्पल के नए नोएडा स्टोर में पहले ही दिन से 80 से अधिक प्रशिक्षित एक्सपर्ट मौजूद रहेंगे, जो ग्राहकों को सभी Apple डिवाइस iPhone, Apple Watch, iPad और Mac के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे। स्टोर में ग्राहकों को एप्पल की प्रीमियम सेवाओं का अनुभव भी मिलेगा, जिसमें शामिल हैं डिवाइस को कस्टम सेटअप कराना, एंड्रॉयड से iOS में आसानी से स्विच करने में मदद, Apple Trade-In के जरिए पुरानी डिवाइस एक्सचेंज और EMI सुविधा आदि।

नोएडा में कल खुल रहा नया Apple स्टोर

Read More: PM मोदी का आरोप: वंदे मातरम पर कांग्रेस ने किया विश्वासघात

Apple Store Noida में क्या मिलेगा

Apple के अनुसार नया स्टोर ग्राहकों को वही प्रीमियम और इमर्सिव एक्सपीरियंस देगा जिसके लिए Apple Stores दुनिया भर में जाने जाते हैं। यहां ग्राहकों के लिए हैंड्स-ऑन जोन तैयार किए गए हैं, जहां वे iPhone 17 सीरीज समेत नवीनतम Apple डिवाइस ट्राई कर सकेंगे। इसके साथ ही यूजर्स के लिए फ्री क्रिएटिव सेशंस भी रखे जाएंगे। स्टोर में Specialists, Creatives, Geniuses और बिजनेस टीम का सपोर्ट ग्राहकों को मिलेगा, ताकि वे खरीददारी से लेकर तकनीकी सहायता तक सब कुछ एक ही जगह पर पा सकें।

स्टोर ओपनिंग से पहले Apple ने Noida-थीम वाले वॉलपेपर और एक क्यूरेटेड Apple Music प्लेलिस्ट भी जारी की है। कंपनी का कहना है कि यह प्लेलिस्ट नोएडा की एनर्जी और वाइब से प्रेरित है।

https://zeenews.india.com/hindi/technology/apples-first-noida-store-opens-dec-11-the-shocking-monthly-rent-revealed/3035541

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *