खेलदेश दुनिया

T20 विश्व कप 2026 टीम घोषित, शुभमन गिल बाहर

Shubman Gill Dropped T20 World Cup 2026: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज (T20 Series) और उसके बाद होने वाले पुरुष T-20 विश्वकप कप 2026 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में ईशान किशन और रिंकू सिंह को शामिल किया गया है। हाल ही में चोटिल हुए शुभमन गिल को टीम में जगह नहीं मिल पायी।

T-20 विश्व कप 2026 से गिल बाहर

आज यहां BCCI सचिव देवजीत सैकिया, कप्तान सूर्यकुमार यादव और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ हुई बैठक के बाद 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई। T-20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम से शुभमन गिल को बाहर कर दिया गया है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की T-20 सीरीज में गिल उप-कप्तान थे और चौथे मैच से पहले अभ्यास के दौरान उन्हें चोट लगी थी। इस साल T-20 में गिल का अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा। उन्होंने 15 पारियों में सिर्फ 291 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 24.25 और स्ट्राइक रेट 137.26 रहा और उनके नाम कोई अर्धशतक या शतक नहीं रहा।

वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लगभग 200 की स्ट्राइक रेट से 500 से अधिक रन बनाकर झारखंड को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाने वाले इशान किशन की भारतीय टीम में वापसी हुई है। उन्होंने टूर्नामेंट में सिर्फ 10 पारियों में 57.32 की औसत से 517 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 197.32 रहा। उन्होंने दो अर्धशतक और दो शतक बनाये, जिसमें हरियाणा के खिलाफ फाइनल में जड़ा गया शतक (49 गेंदों पर 101 रन) भी शामिल है।

Read More: पीएम मोदी ने गुवाहाटी में कांग्रेस पर साधा निशाना, विकास का नया अध्याय शुरू

अक्षर पटेल बने Vice-captain

चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम दो T-20 से बाहर होने वाले अक्षर पटेल को अब Vice-captain बनाया गया है। वहीं एशिया कप में विजयी शॉट लगाने वाले रिंकू सिंह विश्व कप के लिए मुख्य टीम में वापस आ गए हैं। वॉशिंगटन सुंदर भी इस बार मुख्य टीम का हिस्सा हैं। यही टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की T-20 सीरीज में भी खेलेगी। संजू सैमसन के अलावा किशन टीम के दूसरे विकेटकीपर होंगे।

टीम में तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर शामिल हैं। जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी अटैक की अगुवाई करेंगे, जबकि अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा अन्य दो तेज गेंदबाज हैं। स्पिनरों में वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव शामिल हैं।

T-20 मैच की तारीख सामने

भारत T-20 विश्वकप से पहले भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय और पांच T-20 मैच खेलेगा। T-20 सीरीज 21 जनवरी से 31 जनवरी तक खेली जाएगी। 11 से 18 जनवरी तक खेले जाने वाले तीन एकदिवसीय मैचों के लिए टीम की घोषणा बाद में की जाएगी।

Read More: Betting App Case: ED ने एक्टर्स-क्रिकेटर्स की करोड़ों की संपत्ति की जब्ती

T-20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:-

  • सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
  • अभिषेक शर्मा
  • तिलक वर्मा
  • शिवम दुबे
  • हार्दिक पंड्या
  • कुलदीप यादव
  • वॉशिंगटन सुंदर
  • अक्षर पटेल (उप-कप्तान) रिंकू सिंह
  • संजू सैमसन (विकेटकीपर)
  • इशान किशन (विकेटकीपर)
  • अर्शदीप सिंह
  • हर्षित राणा
  • वरुण चक्रवर्ती
  • जसप्रीत बुमराह

https://www.abplive.com/sports/cricket/shocking-revelation-on-shubman-gill-dropped-from-india-squad-t20-world-cup-2026-nobody-informed-him-3061551

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *