फिल्म ‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस धमाका, 500 करोड़ के क्लब में शामिल
मुंबई: बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने भारतीय बाजार में 16 दिनों में 516 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। फिल्म ‘धुरंधर’ 05 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं। इनके अलावा अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर माधवन जैसे सितारे फिल्म में नजर आए हैं।

यह हाई-ऑक्टेन एक्शन-थ्रिलर आदित्य धर द्वारा लिखित, निर्देशित और निर्मित है, और इसका निर्माण ज्योति देशपांडे और लोकेश धर ने किया है। जियो स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत, बी62 स्टूडियोज़ के प्रोडक्शन और सारेगामा के सहयोग से बनी फिल्म ‘धुरंधर’ भारत में करीब 5,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। ‘धुरंधर’ को क्रिटिक्स और फैंस दोनों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त जोश भी छाया हुआ है
फिल्म ‘धुरंधर’ की कमाई
- Sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ‘धुरंधर’ ने पहले सप्ताह में भारतीय बाजार में 207. 25 करोड़ की जबरदस्त कमाई की थी।
- फिल्म ‘ धुरंधर’ ने दूसरे सप्ताह में 253. 25 करोड़ का शानदार कारोबार किया था।
- तीसरे सप्ताह में भी फिल्म ‘ धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।
- फिल्म ने 15वें दिन 22.5 करोड़ का कारोबार किया।
- Sacnilk की Early Report के अनुसार फिल्म ‘धुरंधर’ ने 16वें दिन 33.5 करोड़ की कमाई की। इस तरह 16 दिनों में ही स्पाई थ्रिलर धुरंधर ने भारत में 516 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अब धुरंधर का सीक्वल 19 मार्च 2026 को रिलीज होने वाला है।

Read More: Betting App Case: ED ने एक्टर्स-क्रिकेटर्स की करोड़ों की संपत्ति की जब्ती
फिल्म – हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ कमाने में कितने दिन लगे?
पुष्पा 2 – 11
धुरंधर – 16
जवान – 18
स्त्री2 – 22
छावा – 23
गदर 2 – 24
पठान – 28
बाहुबली 2 – 34
एनिमल – 39

Read More: T20 विश्व कप 2026 टीम घोषित, शुभमन गिल बाहर
अगले साल रिलीज होगा सीक्वल
फिल्म ‘धुरंधर’ के सामने कल शुक्रवार को हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार 3’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ओपनिंग डे पर इसने 19 करोड़ रुपये का कलेक्शन जुटाया। हालांकि, इसकी रिलीज का असर ‘धुरंधर’ पर नजर नहीं आया। फिल्म ‘धुरंधर’ स्पाई एक्शन फिल्म है। इसमें सारा अर्जुन ने डेब्यू किया है। फिल्म के सीक्वल का एलान हो चुका है। अगले साल मार्च में ‘धुरंधर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
