ज्योतिष-धर्म

गुरुवार का ज्ञान : गुरु शिक्षा में काल पुरुष के विभिन्न अंगों पर नक्षत्रों का प्रभाव

गुरु शिक्षा: गुरु प्रसाद में आज का विषय काल पुरुष के विभिन्न अंगों पर नक्षत्रों का प्रभाव…

Read More: विधानसभा में कफ सिरप मामले पर सपा ने बीजेपी को घेरा

महर्षि परासर ऋषि ने बताया कि जिस परम पुरुष को वेदों ने सहर्ष शीर्ष कहकर गाया है वह परम पुरुष अर्थात नारायण के पूरे शरीर में नक्षत्रों का प्रभाव रहता हैं। ब्रह्मांड में सभी ग्रह नक्षत्र अपने स्थान पर रहते हैं उसका प्रभाव पूरे ब्रह्मांड सहित जीव, जंतु, पशु, पक्षी, देव, दानव, मानव जीवन पर पड़ता हैं। जिस परम पुरुष के द्वारा चारों वर्ण का निर्माण हुआ उसी परम पुरुष से बारह राशियां उसके स्वामी और सभी अंगों पर नक्षत्रों का प्रभाव रहता हैं।

गुरुवार का ज्ञान : गुरु शिक्षा में काल पुरुष के विभिन्न अंगों पर नक्षत्रों का प्रभाव

परम पुरुष पर राशियां और प्रभाव जैसे-

काल पुरुष के सर पर मेष राशि उसका स्वामी मंगल ग्रह का रहता है अगर मंगल ग्रह कम अंश का है उसपर शनि ग्रह का प्रभाव होता हैं तो जातक को सर में चोट लगेगा, सर दर्द होगा, डिप्रेशन में रहेगा, नर्वस सिस्टम डाउन होगा, उसके लिए मंगल ग्रह के उपाय से लाभ प्राप्त होगा।

गुरुवार का ज्ञान : गुरु शिक्षा में काल पुरुष के विभिन्न अंगों पर नक्षत्रों का प्रभाव

काल पुरुष के मुख पर वृष राशि का प्रभाव रहेगा। उसका स्वामी शुक्र ग्रह हैं, शुक्र ग्रह अगर अच्छा है तब उसके चेहरे में आकर्षण होगा, आंखें बड़ी-बड़ी होगी, वहीं अगर शुक्र ग्रह कमजोर हैं, कम अंश का है चेहरा की बनावट ठीक नहीं होगी, आंखें छोटी होगी।

काल पुरुष के गला पर मिथुन राशि है उसका स्वामी बुध ग्रह है। अगर बुध ग्रह अच्छा है, तब वाचाल प्रवित होगी, स्वर सुंदर होगा, संगीत का प्रेमी होगा। अगर बुध कम अंश का होता है, तो गले का रोग होता हैं स्वर मोटा होगा।

गुरुवार का ज्ञान : गुरु शिक्षा में काल पुरुष के विभिन्न अंगों पर नक्षत्रों का प्रभाव

काल पुरुष के छाती पर कर्क राशि का प्रभाव होता है, उसका स्वामी चंद्रमा कफ प्रवृत्ति, सर्दी, जुकाम रहेगा। चंद्रमा को बलवान करना, शिव पूजन करना, मंत्र का जाप करना, मोती रत्न धारण से ऊर्जा मिलेगी और लाभ होगा।

शेष अगले हफ्ते ज्योतिष शास्त्र से जीवन सुंदर बनाया जा सकता है, उसको जानना समझना आ जाए तो गुरु एवं भगवान की कृपा मिलेगी नहीं तो जीवन में भटकाव होगा।

गुरुवार का ज्ञान : गुरु शिक्षा में काल पुरुष के विभिन्न अंगों पर नक्षत्रों का प्रभाव

NOTE: प्रत्येक गुरुवार को गुरु प्रसाद मिलता रहेगा जो जिज्ञासु लोग है उनकी इच्छा पूर्ण होती है। यह जानकारी गुरु के आशीर्वाद से मिलता है आप सभी को देने का प्रयास करता हूं। जिज्ञासु लोग कैरियर की जानकारी और लाइफ चेंज के लिए संपर्क करें। नोएडा-लखनऊ-कानपुर आप का साथी ज्योतिषाचार्य राम नजर मिश्र रत्न रुद्राक्ष विशेषज्ञ, 9415126330, 6386254344.

the voice of hind

https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%97%E0%A5%81%E0%A4%B0%E0%A5%81-%E0%A4%B6%E0%A4%BF%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%AF_%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A4%BE

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *