लखनऊ से बोले पीएम: यूपी बना बेहतर कानून-व्यवस्था का मॉडल
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक समय उत्तर प्रदेश की पहचान खराब कानून-व्यवस्था से जुड़ी थी, लेकिन आज प्रदेश की बेहतरीन कानून-व्यवस्था पूरे देश के लिए एक उदाहरण बन रही है। यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि वह इसी उत्तर प्रदेश से सांसद हैं।
Read More: योगी सरकार की साजिश के खिलाफ AAP की पदयात्रा
राष्ट्र प्रेरणा स्थल हमारे देश की महान विभूतियों के जीवन, उनके आदर्शों और अमूल्य विरासत को समर्पित एक प्रेरणादायी स्मारक है। आज सुशासन दिवस पर लखनऊ में इसका लोकार्पण कर अपार गौरव और आत्मिक संतोष की अनुभूति हुई। pic.twitter.com/1ePJDKc7lu
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2025
लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह स्थल उस विचारधारा का प्रतीक है, जिसने भारत को आत्मसम्मान, एकता और सेवा का मार्ग दिखाया है। उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की विशाल प्रतिमाएं जितनी ऊंची हैं, उनसे मिलने वाली प्रेरणाएं उससे भी कहीं अधिक बुलंद हैं।
आज मैं बहुत गर्व से कह सकता हूं कि उत्तर प्रदेश के मेहनतकश लोग एक नया भविष्य लिख रहे हैं: आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी pic.twitter.com/MPrkpd7DtJ
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 25, 2025
पीएम ने साधा विपक्ष पर निशाना
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा- आजादी के बाद कांग्रेस ने परिवारवाद को बढ़ावा दिया और उसी तर्ज पर सपा ने उत्तर प्रदेश में परिवारवाद को फैलाया। भाजपा की राजनीति सेवा और समर्पण पर आधारित है। पीएम मोदी ने कहा – बीते एक दशक में करोड़ों भारतीयों ने गरीबी को परास्त किया है। यह इसलिए संभव हो पाया क्योंकि भाजपा सरकार ने समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को प्राथमिकता दी।
Read More: विधानसभा शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन का गर्म मुद्दा
पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष समारोह के अवसर पर आज लखनऊ में 'एक देश, एक विधान, एक निशान और एक प्रधान' के उद्घोषक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी, अंत्योदय के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय जी एवं सुशासन को मूर्त रूप देने वाले… pic.twitter.com/yJiqa0RHBQ
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 25, 2025
पीएम का दिग्गजों को श्रद्धापूर्वक नमन
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले जहां करीब 25 करोड़ लोग ही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के दायरे में थे, वहीं आज लगभग 95 करोड़ भारतीय इस सुरक्षा कवच से जुड़े हैं। प्रधानमंत्री ने 25 दिसंबर को महाराजा बिजली पासी की जयंती का भी उल्लेख किया और कहा कि महाराजा बिजली पासी ने वीरता, सुशासन और समावेश की जो विरासत छोड़ी, उसे पासी समाज ने गौरव के साथ आगे बढ़ाया है। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी, मदन मोहन मालवीय और महाराजा बिजली पासी को श्रद्धापूर्वक नमन किया।
लखनऊ के मेरे परिवारजनों का उत्साह और उमंग इस बात का प्रमाण है कि देश की महान विभूतियों के आदर्श, मूल्य और राष्ट्रसेवा की भावना आज भी जन-जन का मार्गदर्शन कर रही है। pic.twitter.com/196edya92P
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2025
बिना भेदभाव के काम कर रही केंद्र सरकार
बीमा योजनाओं का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि पहले एक गरीब व्यक्ति बीमा के बारे में सोच भी नहीं पाता था, लेकिन प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के जरिए आज देश के अंतिम व्यक्ति तक बीमा सुरक्षा पहुंच रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों पर चलते हुए केंद्र सरकार बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है और सभी वर्गों को समान रूप से विकास योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारत में आर्थिक आत्मनिर्भरता की नींव रखी थी। उनकी प्रेरणा से आज हम उसे और सशक्त बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। pic.twitter.com/aVzPhxivrQ
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2025
कार्यक्रम के अंत में प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्र प्रेरणा स्थल में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाएं देश को निरंतर प्रेरणा देती रहेंगी और आने वाली पीढ़ियों के लिए राष्ट्रसेवा का मार्ग प्रशस्त करेंगी।
https://www.pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2208541®=3&lang=2
