ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: गुरु महिमा से नक्षत्र और रोग
ज्योतिष ज्ञान: राम राम जी जैसा कि आप सभी जानते है कि हम हर हफ्ते के ज्योतिष ज्ञान आप सभी के लिए ज्योतिष से जूड़े विशेष ज्ञान कुछ ना कुछ लाते हैं ठीक हर हफ्ते रविवार की तरह ज्योतिष ज्ञान में आज का विषय नक्षत्र और रोग…
Read More: धुरंधर की ऐतिहासिक कमाई, सीक्वल डेट आउट
मनुष्य का नक्षत्र से संबंध
परासर ऋषि ने बृहद परासर में लिखा है मनुष्य का संबंध नक्षत्र से है, जब बालक का जन्म हुआ तो उसका गर्भ से बाहर आने शीर्षोदय या पृष्ठों देय। इसका मतलब शिर के तरफ या पैर के तरफ से बाहर आना दोनों में बहुत अंतर होता है। जिस नक्षत्र में बालक या कन्या का जन्म होता हैं उस नक्षत्र का एक देवता होता हैं, वह नक्षत्र के किस चरण में पैदा हुआ कितने अंश का है उसपर किसकी दृष्ट है वह उच्च का या नीच का स्वगृही, मित्र गृही है। सब जानकारी के बाद जाना जाता है। उसकी प्रगति क्या है अगर ग्रह स्थित कमजोर है तो उसी ग्राह का रोग होता है।

Read More: गुरुवार का ज्ञान : गुरु शिक्षा में काल पुरुष के विभिन्न अंगों पर नक्षत्रों का प्रभाव
मनुष्य का नक्षत्र और रोग
जैसे सूर्य से 4 चीजें जानी जाती है। आंख की रोशनी, हार्ट, हड्डियां, आमाशय कमजोर, सूर्य इन अंगों को प्रभावित करता है और रोग देता है। बलवान सूर्य राजा बनता हैं, शासन प्रशासन में उच्च पद देता, नेतृत्व क्षमता से भरा होगा।
चंद्रमा अगर कमजोर होता है तो डिप्रेशन देता है, कफ का रोग होगा, सर्दी का प्रभाव रहेगा। वहीं बलवान चंद्रमा मनोबल मजबूत देता है, निर्णय क्षमता मजबूत रहेगा।
बलवान मंगल सेना का नेतृत्व करता, खिलाड़ी होता, वहीं कमजोर मंगल रक्त की कमी रहेगी, नर्वस सिस्टम डाउन होगा।
बलवान बुध डाक्टर, प्रोफेसर, प्रवक्ता ज्योतिषी बनाता है। कमजोर बुध स्किन का रोग, हकलाना गले का रोग देता है।
बलवान गुरु ज्ञान वर्धक होता, उपदेशक प्रचारक बनता है। कमजोर गुरु पेट का रोगी, लिवर-किडनी खराब करता है।

बलवान शुक्र भोग, वासना, भौतिक संपदा देता है। कमजोर शुक्र पुरुषत्व में कमी, नामर्द का रोग देता है।
बलवान शनि इंजीनियर नई टेक्नॉलाजी से धन-सम्मान-यश-कीर्ति देता है। कमजोर शनि व्यापार में घाटा, नौकरी में बरखास्त होना, कर्म का दंड देता है।
बलवान राहु राजनेता, व्यापारी, क्रूर, कर्म करने वाला व्यक्ति होते है। कमजोर राहु जेल, रोग, रिपु, ऋण से परेशान करता है।
केतु जिसके पास रहता है उसको उसी अनुसार रखना पसंद करता है।

NOTE:- यह जानकारी गुरु कृपा से मिलती है जिन लोगों को ज्योतिष में रुचि हो वह संपर्क करें धर्म परायण होकर साधना करें, आत्म चिंतन स्वाध्याय से प्रगति होगी। मिलने के लिए नोएडा, कानपुर, लखनऊ में अतिरिक्त जानकारी के लिए 9415126330, 6386254344 पर संपर्क करें। आप का साथी ज्योतिषाचार्य राम नजर मिश्र रत्न रुद्राक्ष विशेषज्ञ…
the voice of hind
यह ज्ञान बहुत ही खूब सूरत है इसमें जितना घुसा जाए उतना मजा आता है जीवन का जीव का आत्म का ब्रह्मांड का प्रकृति का ज्ञान भरा पड़ा है। हमारा प्रयास है समाज में जो विद्या लुप्त होती जा रही है, उसको भ्रमित किया जा रहा है अल्प ज्ञानी उसका दुरुपयोग कर रहे है। उन तक ज्ञान का विस्तार पहुंचे, ज्योतिष संबंधी जानकारी जो हर हफ्ते दिया जाता है उसे सीखना चाहते है तो राम नजर मिश्र ज्योतिषाचार्य रत्न रुद्राक्ष विशेषज्ञ से संपर्क करें, बाकी ज्योतिष से जुड़ी विशेष जानकारी के लिए भी संपर्क करें।
