देश दुनिया

GRAP-4 हटते ही फिर जहरीली हुई दिल्ली की हवा, बच्चों-बुजुर्गों पर खतरा

दिल्ली: दिल्ली की हवा एक बार फिर जहरीली हुई, ग्रैप -4 हटते ही ‘बहुत खराब’ श्रेणी में प्रदूषण पहुँचा। कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार पहुंचा। राजधानी में प्रदूषण का प्रकोप एक बार फिर बढ़ गया है। ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के चौथे चरण की पाबंदियां हटने के मात्र तीन दिन बाद ही दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई।

Read More: महिला सुरक्षा पर सरकार का बड़ा कदम, कैब बुकिंग नियम बदले

दिल्ली की इन जगह पर फैला जहर

बताते चले कि सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 353 तक पहुँच गया, जिससे प्रशासन और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंताएं बढ़ गई हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों में स्थिति ‘गंभीर’ स्तर पर पहुँच गई है। विवेक विहार में AQI- 424 और आनंद विहार में 410 दर्ज किया गया। इसके अलावा जहांगीरपुरी (417), नरेला (413), रोहिणी (409) और बवाना (404) जैसे क्षेत्रों में भी प्रदूषण का स्तर 400 के पार रहा।

प्रदूषण से जानें किसको है खतरा

वहीं मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार सुबह दिल्ली घने स्मॉग और धुंध की चादर में लिपटी रही। प्रदूषण और कोहरे के मेल से दृश्यता काफी प्रभावित हुई है। सफदरजंग में दृश्यता मात्र 400 मीटर और पालम में 800 मीटर दर्ज की गई, जिससे यातायात पर भी असर पड़ा है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को प्रदूषण स्तर में मामूली सुधार (श्रेणी ‘खराब’) को देखते हुए केंद्र सरकार के पैनल ने ग्रैप-4 की कड़ी पाबंदियों को वापस ले लिया था।

Read More: जातीय बैठक पर नाराज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, पार्टी में मचा घमासान

GRAP-4 हटते ही फिर जहरीली हुई दिल्ली की हवा, बच्चों-बुजुर्गों पर खतरा

हालांकि, अब फिर से बढ़ते प्रदूषण ने बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों के लिए बड़ा खतरा पैदा कर दिया है। जानकारों का मानना है कि बदलता मौसम और स्थानीय प्रदूषक हवा को और अधिक जहरीला बना रहे हैं।

https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-air-quality-reaches-hazardous-with-aqi-crossing-439-health-alert-issued-for-children-and-elderly-3047383

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *