उत्तर प्रदेशटेक्नोलॉजी/ एजुकेशन

सीएम योगी का आदेश: यूपी में 12वीं तक स्कूल 5 जनवरी तक बंद

Uttar Pradesh: यूपी इन दिनों में शीतलहर और कड़ाके की ठंड ने सभी के हाल बेहाल कर दिया हैं, वहीं ठंड हवाओं और कड़ाके की ठंड को बढ़ते देखते हुए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश जारी किए है कि यूपी में कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल 5 जनवरी तक बंद रहेंगे।

सीएम योगी का आदेश: यूपी में 12वीं तक स्कूल 5 जनवरी तक बंद

सीएम योगी का बड़ा आदेश

आपको बताते चले कि मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार प्रदेश में कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल 5 जनवरी तक बंद रहेंगे। साथ ही बताते चले कि यह आदेश ICSE, CBSE, यूपी बोर्ड सहित सभी बोर्डों के स्कूलों पर लागू होगा यानी की आदेश सभी बोर्डों पर लागू होगा। इतना ही नहीं यूपी सीएम योगी ने अधिकारियों को शीतलहर से निपटने के लिए क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहने के निर्देश भी दिए हैं।

यह आदेश प्रदेश में संचालित सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, राजकीय विद्यालयों के साथ-साथ यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आइसीएसई और अन्य सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा। सभी विद्यालयों को निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है।

अधिकारी फील्ड पर करें सभी व्यवस्था

बतादें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर ठंड को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने समीक्षा बैठक में बढ़ती ठंड को लेकर अधिकारियों को काफी निर्देश जारी किए। इसके साथ ही चेतावनी भी दी कि कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Read More: शीतलहर में यूपी सरकार अलर्ट, सीएम योगी ने स्कूल बंद किए

मुख्यमंत्री ने शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि शीत लहर को देखते हुए सभी अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण करें, सार्वजनिक स्थलों पर अलाव और कंबलों की पर्याप्त व्यवस्था और अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करें। सीएम योगी ने कहा- अधिकारी सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए। सभी रैन बसेरों में भी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।

सीएम योगी का आदेश: यूपी में 12वीं तक स्कूल 5 जनवरी तक बंद

शीतकालीन अवकाश घोषित

इस क्रम में माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने माध्यमिक विद्यालयों व बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने कक्षा एक से आठ तक के सभी बोर्ड के विद्यालयों में पांच जनवरी तक छुट्टी के लिए निर्देश जारी किए हैं।

Read More: UP में SIR के बाद बड़ा बदलाव, 2.89 करोड़ नाम कटेंगे

हालांकि 3 जनवरी को हजरत अली का जन्म दिवस पर पहले से अवकाश घोषित है, 4 जनवरी को रविवार है। ऐसे में पांच जनवरी ठंड की वजह से छुट्टी रहेगी। अब विद्यालय छह जनवरी को खुलेंगे। वहीं परिषदीय विद्यालयों में पहले से ही शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित है।

https://www.abplive.com/states/up-uk/up-schools-remain-closed-until-january-5th-for-students-up-to-class-12th-decision-taken-increasing-cold-weather-ann-3068150

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *