उत्तर प्रदेशदेश दुनिया

अयोध्या राम मंदिर में नमाज पढ़ने की कोशिश, शख्स गिरफ्तार

Ayodhya News: यूपी के अयोध्या राम मंदिर परिसर के पास नमाज पढ़ने की कोशिश करने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है, वहीं मिली जानकारी की माने तो अयोध्या राम मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने के लिए शख्स श्रीनगर से अयोध्या था जिसकी पहचान अहमद शेख है जिसे समुदाय विशेष का बताया जा रहा है।

Read More: I-PAC पर ED रेड के बाद ममता बनर्जी की अमित शाह को कड़ी चेतावनी

शख्स राम मंदिर पढ़ने पहुंचा नमाज

अयोध्या राम मंदिर में नमाज पढ़ने की कोशिश, शख्स गिरफ्तार

बताते चले कि अयोध्या राम मंदिर परिसर में एक शख्स ने नमाज पढ़ने की कोशिश की जिसे देखते ही लोग हैरान रह गए। वहीं जब लोगों ने कोशिश की तो संप्रदाय विशेष के नारे लगाने लगा, इस पर मौजूद सुरक्षा बलों ने उसे हिरासत में लिया। वहीं मिली जानकारी की मानें तो शख्स समुदाय विशेष का बताया जा रहा है इसके साथ ही पकड़े गए शख्स से खुफिया एजेंसी, पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

इतना ही नहीं जांच में मिले आधार कार्ड के अनुसार श्रीनगर के सोफिया का रहने वाला अहमद शेख बताया जा रहा है, उसकी उम्र करीब 55 साल होगी। अभी भी पुलिस पकड़े गए शख्स से पूछताछ कर रही है, फिलहाल शहर में कश्मीरी शॉल बेचने वाले लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया उनसे भी पूछताछ हो रही है।

अयोध्या राम मंदिर में नमाज पढ़ने की कोशिश, शख्स गिरफ्तार

Read More: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ 11 जनवरी को AAP करेगी प्रदर्शन

जांच पड़ताल में ढूंढ रही सवाल

गैर समुदाय विशेष अहद शेख के पास से काजू और किशमिश मिले है, वहीं पूछताछ में पता चला है कि वो अजमेर जाने वाला था। ऐसे में सवाल उठता है कि वो श्रीनगर से आखिर अयोध्या क्यों आया? किसके कहने पर आया? मंदिर में क्यों गया? और नमाज पढ़ने के पीछे मंशा क्या थी? फिलहाल इन सभी सवालों का जवाब अयोध्या पुलिस और इंटेलीजेंस एजेंसी कश्मीर पड़ताल करने में लगी हुई हैं।

गौरतलब है, मुस्लिम शख्स डी 1 नंबर गेट से राम मंदिर में दाखिल हुआ था, रामलला के दर्शन के बाद सीता रसोई के बाहर नमाज पढ़ना शुरू कर दिया था। सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ा तो धार्मिक नारे लगाने लगा। इसके बाद तुरंत सुरक्षाकर्मियों को इसकी सूचना दी गई और आरोपी को हिरासत में लिया गया।

https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/ayodhya-live-update-near-ram-mandir-a-man-tried-to-offer-namaz-inside-police-taken-custody-10051203.html

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *