सीरिया में ISIS पर अमेरिका का बड़ा हवाई हमला
वॉशिंगटन: अमेरिका ने सीरिया में आतंकी संगठन ISIS के खिलाफ बड़ा सैन्य अभियान चलाया है, जिसकी जानकारी अमरीकी सेंट्रल कमांड ने शनिवार को दी। अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने इसे ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक नाम दिया है, इस अभियान के तहत अमेरिका और उसके सहयोगी बलों ने सीरिया के कई इलाकों में ISIS के ठिकानों पर एक साथ हवाई हमले किए हैं।
Read More: अयोध्या राम मंदिर में नमाज पढ़ने की कोशिश, शख्स गिरफ्तार

अमरीकी सेंट्रल कमांड ने दी जानकारी
इस पूरे मामले की जानकारी कमांड ने एक्स पर पोस्ट किया- “आज, दोपहर लगभग 12:30 बजे अमरीकी सेंट्रल कमांड की सेनाओं ने सहयोगी सेनाओं के साथ मिलकर पूरे सीरिया में ISIS के कई ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हमले किए।” कमांड ने कहा कि ये हमले ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक का हिस्सा थे, जिसे 13 दिसंबर को सीरिया के पल्मायरा में अमेरिका और सीरियाई सेनाओं पर हुए जानलेवा ISIS हमले के जवाब में 19 दिसंबर को शुरू किया गया था। हमले में ISIS के एक आतंकवादी ने घात लगाकर हमला किया, जिसमें दो अमरीकी सैनिक और एक अमरीकी दुभाषिया नागरिक मारे गए।
Read More: महिलाओं की अश्लील तस्वीरों पर Grok Ai घिरा, X को केंद्र का नोटिस
कमांड ने कहा कि ये हमले “हमारे लड़ाकों के खिलाफ इस्लामिक आतंकवाद को जड़ से खत्म करने, भविष्य में होने वाले हमलों को रोकने और इस इलाके में अमेरिकी और सहयोगी सेनाओं की रक्षा करने के हमारे लगातार प्रतिबद्धता का हिस्सा हैं,” उन्होंने कहा कि अमरीकी और गठबंधन सेनाएं “अमेरिका को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने वाले आतंकवादियों का पीछा करने के लिए दृढ़ हैं।”

आखिरी क्यों हुई कार्रवाई
सेंट्रल कमांड के मुताबिक, ये हमले अमेरिकी समय के अनुसार दोपहर करीब 12:30 बजे किए गए थे, इस कार्रवाई का मकसद ISIS को पूरी तरह कमजोर करना और भविष्य में होने वाले हमलों को रोकना बताया गया है। इसमें 35 से ज्यादा ISIS ठिकाने तबाह हुए।
https://www.punjabkesari.in/international/news/u-s-retaliatory-strikes-against-isis-in-syria-2275356
