देश दुनियाविदेश

ट्रंप सरकार ने एक लाख से ज्यादा अमेरिकी वीजा किए रद्द

वॉशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लगभग एक साल पहले पदभार संभालने के बाद से अब तक एक लाख से अधिक वीजा रद्द किए जा चुके हैं। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी है।

ट्रंप सरकार ने एक लाख से ज्यादा अमेरिकी वीजा किए रद्द

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

विभाग ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा- “रद्द किए गए वीज़ा में “लगभग 8,000 छात्रों के वीज़ा और 2,500 स्पेशल वीज़ा उन लोगों के शामिल हैं जिनका आपराधिक गतिविधि लिप्त होने पर अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियों से सामना हुआ था।”

Read More: US Embassy Alert: अगर कानून तोड़ा तो वीजा रद्द होगा

विदेश मंत्रालय ने आगे कहा- “हम अमेरिका को सुरक्षित रखने के लिए इन गुंडों को निर्वासित करते रहेंगे।” रिपोर्ट के अनुसार, ज़्यादातर वीजा उन व्यापार और पर्यटक यात्रियों के रद्द किए गए जिन्होंने अपने वीज़ा की अवधि से ज़्यादा समय तक देश में बिताया था। रद्द किए गए वीजा में से लगभग 8,000 छात्रों के वीज़ा है, क्योंकि प्रशासन ने हाल के महीनों में छात्र वीज़ा की जांच बढ़ा दी है।

मंत्रालय ने शर्तें लागू की थीं

मंत्रालय ने कहा कि इससे पहले 2025 में अमेरिकी सरकार ने कुछ सोशल मीडिया स्क्रीनिंग की शर्तें लागू की थीं, जिनका मुख्य उद्देश्य उन छात्रों को वापस भेजना था जिन्होंने गाजा में इजरायल की कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लिया है।

विभाग ने मई के आखिर में दुनिया भर में अमेरिकी दूतावासों और वाणिज्य दूतावास विभाग को छात्र वीज़ा आवेदकों के लिए नए साक्षात्कार रोकने का आदेश दिया। जून में विभाग ने अपने राजनयिक मिशनों को छात्र वीज़ा के लिए आवेदन करने वाले सभी विदेशियों के सोशल मीडिया और ऑनलाइन मौजूदगी की जांच करने का निर्देश दिया।

ट्रंप सरकार ने एक लाख से ज्यादा अमेरिकी वीजा किए रद्द

Read More: ईरान से कारोबार करने वाले देशों पर ट्रंप का 25% टैरिफ ऐलान

अमेरिकी वीज़ा धारकों हो रही जांच

गौरतलब है कि विस्तारित आव्रजन प्रवर्तन केवल छात्र वीज़ा तक सीमित नहीं है। अगस्त में अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा था कि वह 5.5 करोड़ से अधिक अमेरिकी वीज़ा धारकों के रिकॉर्ड की समीक्षा कर रहा है, ताकि निर्वासन योग्य किसी भी उल्लंघनकर्ता की पहचान की जा सके। यह कदम आव्रजन पर बढ़ती सख्ती का हिस्सा है।

https://www.jagran.com/world/america-trump-administration-canceled-1lakh-visas-in-2025-affected-students-workers-40105801.html

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *