प्रयागराज में दर्दनाक हादसा, पूर्व IAS के बेटे की मौत
प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पूर्व IAS अधिकारी श्रीचंद्र के 22 वर्षीय बेटे हिमांशु ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

आखिरी क्यों कि आत्महत्या
वहीं परिजनों के अनुसार हिमांशु ने करीब दो महीने पहले ही लव मैरिज की थी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, हालांकि आत्महत्या के पीछे की असली वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। आशंका जताई जा रही है कि इसी तनाव में उसने यह कदम उठाया।
Read More: जिंदा को मरा, मरे को जिंदा दिखाया गया: SIR पर संजय सिंह
कार्रवाई में जुटी पुलिस
फिलहाल पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि घटना के समय हिमांशु घर के कमरे में अकेला था। जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। दरवाजा तोड़ने पर हिमांशु का शव फंदे से लटका मिला। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
