देश दुनिया

दिल्ली में ठंड का कहर, AQI पहुंचा 400 के पार

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में बुधवार सुबह भीषण शीतलहर और अचानक छाए घने कोहरे के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री रहने के साथ भीषण शीतलहर का प्रकोप जारी है।

Read More: संभल हिंसा: ASP अनुज चौधरी समेत 20 पुलिसकर्मियों पर FIR के आदेश

NCR में छाई कोहरे की घनी चादर

सुबह के समय दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में कोहरे की घनी चादर छाई रही, जो अब धीरे-धीरे छंटने लगी है। कोहरे के कारण दृश्यता में कमी देखी गयी। दिल्ली एयरपोर्ट ने कम दृश्यता को लेकर परामर्श जारी किया और यात्रियों को उड़ान की जानकारी के लिए अपनी एयरलाइन कंपनियों से संपर्क करने की सलाह दी, हालांकि विमानों का संचालन सामान्य रहा।

Read More: जिंदा को मरा, मरे को जिंदा दिखाया गया: SIR पर संजय सिंह

मौसम विभाग ने कहा- ठंड का प्रकोप रहेगा

मौसम विभाग ने बताया कि NCR में लगातार तीसरे दिन शीतलहर जारी रही और सुबह घना कोहरा छाया रहा। विभाग ने अनुमान जताया है कि ठंड का यह प्रकोप बना रहेगा और दिल्ली तथा आसपास के इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे रहने की उम्मीद है। रात और सुबह के समय कोहरा छाए रहने की जबकि दिन में आसमान मुख्य रूप से साफ रहने की उम्मीद है।

CPCB ने बताया AQI बहुत खराब

इसी के साथ औसत वायु गुणवत्ता सुचकांक (AQI) 360 के आसपास रहने के साथ वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रही। कुछ स्थानों पर AQI का स्तर 400 के करीब पहुँच गया। गौरतलब है कि 301 से 400 के बीच के AQI को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, आनंद विहार में सुबह सात बजे AQI- 366 दर्ज किया गया, जबकि बवाना में यह 361 रहा। जहांगीरपुरी में स्थिति विशेष रूप से चिंताजनक रही, जहाँ AQI- 420 तक पहुँच गया। आरके पुरम में 407, द्वारका सेक्टर-8 में 403, पंजाबी बाग में 366, वज़ीरपुर में 386 और चांदनी चौक में 397 एक्यूआई दर्ज किया गया।

https://www.aajtak.in/india/news/story/delhi-ncr-weather-live-updates-india-cold-wave-poor-air-quality-fog-imd-alert-amlbs-2438447-2026-01-14

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *