फर्जी रजिस्ट्री के जरिए भूमाफियाओं ने नौ-सैनिक जवान को बनाया शिकार
लखनऊ: यूपी में जहां योगी सरकार भू-माफिया को खत्म करने के दावे करती है, इसके साथ ही बुलडोजर का भू-माफिया पर दहशत भी बनाती है इसके बावजूद यूपी में भू-माफिया का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा हैं, ऐसा एक और मामला सामने आया है जहां देश की सेवा करने वाले नौ-सैनिक जवान रूपेश रमन झां के आवास को ही भू-माफिया ने जबरन कब्जा करके अपना गण बना लिया है, इतना ही नहीं नौ-सैनिक जवान की जान पर भी अब आ पड़ी हैं।
Read More: प्रतीक यादव ने की अपर्णा यादव से तलाक की घोषणा, पोस्ट से मचा हड़कंप

भूमाफियाओं ने आवास पर किया जबरन कब्जा
आपको बतादें कि भूमाफियाओं के द्वारा जबरन आवासीय भू-खण्ड पर कब्जा करने का मामला यूपी के लखनऊ के पारा स्थित एक किता प्लाट खसरा संख्या- 1895 ग्राम पारा तहसील व जिला लखनऊ में हुआ हैं। जहां पर एक ही प्लाट को पूर्व प्लाट के विक्रेता के द्वारा दो अलग-अलग व्यक्तियों को अलग- अलग समय पर बेचा गया, जिसके चलते प्लाट का वास्तविक दावेदार मालिक नौ-सैनिक जवान रूपेश रमन झां अब अपनी ही जान को बचाने के लिए गुहार लगाता फिर रहा है फिर भी उसकी सुनवाई कहीं भी नहीं हो रही हैं।

नौ-सैनिक जवान ने रोया अपना बीता हाल
पूरे मामले को लेकर नौ-सैनिक जवान रूपेश रमन झां ने बताया कि कैसे उसे पूर्व प्लाट के मालिक ने प्लाट बेच कर धोखे से फंसाया और अब अपने ही आवासीय भू-खण्ड को बचाने के लिए दर-दर अपनी गुहार लगा रहा हैं। अपनी आपबीती कहते हुए नौ-सैनिक रूपेश रमन झां ने बताया कि उसने सन् 2010 में शीला देवी से पत्नि हरिशंकर से बैनामा के माध्यम से प्लाट को खरीदा था जिसकी वो लगातार देखभाल कर रहा था, फिर दिसंबर 2025 में पारा में स्थित प्लाट का जब निर्माण कार्य कराने लगा तब भूमाफियाओं ने अपना प्लाट बताकर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करके प्लाट पर जबरन कब्जा कर लिया।

वहीं जब नौ-सैनिक जवान रूपेश रमन झा ने अपने प्लाट को बचाने की कोशिश की तो उसको पता चला कि उसके पूर्व प्लाट मालिक के पुत्र दीपा सिंह (उर्फ दीपू) ने नौ-सैनिक रूपेश रमन झां के प्लाट को धोखेबाजी करते हुए भूमाफियाओं को बेच दिया जिसकी जानकारी खुद प्लाट के मालिक नौ-सैनिक जवान रूपेश रमन झां को भी नहीं थी। यह धोखेबाजी पूरी तरह से दीपा सिंह (उर्फ दीपू) के तहत मिली जानकारी के मुताबिक की गई है। इसके साथ ही इसमें इनके सहयोगी (वकील ए.के.शर्मा) ने पूर्व और वर्तमान में भी प्लाट को धोखे से दो बार बेचने में सहयोग किया हैं।
Read More: माघ मेला 2026: शंकराचार्य–प्रशासन टकराव, धरने पर संत, सियासत गरम

नौ-सैनिक जवान जानें कहां-कहां की शिकायत
आपको बतादें कि नौ-सैनिक जवान रूपेश रमन झां ने अपने ही प्लाट को बचाने के लिए कई जगहों पर शिकायत पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई हैं, रूपेश रमन झां ने बताया कि उन्होंने अपनी शिकायत यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, जिलाधिकारी लखनऊ, उप जिलाधिकारी तहसील लखनऊ, एसीपी पश्चिमी काकोरी को की हैं। इसके साथ ही इस पूरे मामले को लेकर 2 FIR भी दर्ज की गई हैं। इसके बावजूद भी आश्वासन दे कर मामले को शांति के डिब्बे में डाल दिया गया हैं। अभी तक मामले पर गंभीरता से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई हैं।

ऐसे में नौ-सैनिक जवान रूपेश रमन झां शासन और प्रशासन से यह सवाल पूछते है कि आखिरी उनको देश की सेवा करने का क्या यही फल सरकार दे रही है, देश की जान तो बचाता है मगर खुद की सुरक्षा की शासन और प्रशासन से भीख मांगता है क्या योगी सरकार भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाही करते हुए मेरे जीवनभर की जमा पूंजी से खरीदा गया प्लाट को बचाने के लिए कोई सख्त कदम उठाएगी या सिर्फ आश्वासन देने के झूठा देखावा करके भूमाफियाओं का साथ देगी।
