देश दुनिया

पीएम मोदी: भारत की बेटियां हर क्षेत्र में बना रहीं नए रिकार्ड

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया X पर कहा – आज भारत की बेटियां हर क्षेत्र में नए रिकार्ड बना रही हैं और राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।

Read More: जम्मू-कश्मीर के डोडा में दिल दहला देने वाला हादसा, 10 जवानों की मौत

बेटियां बना रही है नए रिकार्ड

बताते चले कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को बताया कि पीएम मोदी ने कहा- जिस देश में पुत्रियों को लक्ष्मी के समान पूजा जाता है, वहां आज से 11 वर्ष पहले इसी दिन ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान आरंभ किया गया था। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत गर्व की बात है कि आज भारत की बेटियां हर क्षेत्र में नए रिकार्ड बना रही हैं और राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।

एक पुत्री दस पुत्रों के समान है – पीएम मोदी

उन्होंने बेटियों के महत्व पर आधारित शाश्वत भारतीय मूल्यों को प्रतिबिंबित करते हुए कहा कि एक पुत्री दस पुत्रों के समान है और दस पुत्रों से प्राप्त पुण्य या सद्गुण एक पुत्री से भी प्राप्त किया जा सकता है।

पीएम मोदी: भारत की बेटियां हर क्षेत्र में बना रहीं नए रिकार्ड

Read More: गुरुवार का ज्ञान: गुरु शिक्षा में सीखे कुंडली का मिलान में क्या देखे

‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान

प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा- “कन्या को लक्ष्मी मानने वाले हमारे देश में 11 साल पहले आज ही के दिन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत हुई थी। यह बड़े गर्व की बात है कि आज भारत की बेटियां हर क्षेत्र में नित-नए रिकार्ड बना रही हैं। उल्लेखनीय है कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की शुरुआत 22 जनवरी 2015 को हुई थी। इसका मुख्य उद्देश्य लड़कियों के अस्तित्व, शिक्षा और सुरक्षा को सुनिश्चित करना और लैंगिक समानता को बढ़ावा देना है।

https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%AC%E0%A5%87%E0%A4%9F%E0%A5%80_%E0%A4%AC%E0%A4%9A%E0%A4%BE%E0%A4%93_%E0%A4%AC%E0%A5%87%E0%A4%9F%E0%A5%80_%E0%A4%AA%E0%A4%A2%E0%A4%BC%E0%A4%BE%E0%A4%93_%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%9C%E0%A4%A8%E0%A4%BE

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *