विदेश

चीन डील पर ट्रंप का 100% टैरिफ, कार्नी का पलटवार

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कनाडा को चीन के साथ व्यापार समझौते को आगे बढ़ाने पर धमकी देते हुए कहा कि अगर कनाडा ने ऐसा किया तो उस पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा।

चीन-कनाडा समझौते से भड़के ट्रंप, 100% टैरिफ की चेतावनी

Read More: ग्रीनलैंड ‘गोल्डन डोम’ पर ट्रंप का कनाडा पर तीखा हमला

चीन कनाडा को पूरी तरह से निगल जाएगा- ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति कनाडा और चीन के बीच हुए इस व्यापार समझौते को चीन द्वारा अपने निर्यात को कनाडा के रास्ते अमेरिका भेजने का एक जरिया मानते हैं। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा- “चीन कनाडा को पूरी तरह से निगल जाएगा, उसे पूरी तरह से नष्ट कर देगा, जिसमें उसके कारोबार, सामाजिक ताना-बाना और जीवन शैली का विनाश भी शामिल है।”

कनाडा और चीन के बीच व्यापार के समझौते

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने हाल ही में बीजिंग का दौरा किया था और एक प्रारंभिक व्यापार समझौते पर सहमति जताई थी जिसके तहत कनाडा को बेची जाने वाली चीनी इलेक्ट्रिक कारों पर टैरिफ कम किया जाएगा, जिसके बदले में चीन ने कनाडाई कृषि उत्पादों पर टैरिफ कम करने पर सहमति जताई थी।

कनाडाई उत्पादों पर इतने ऊंचे टैरिफ लगाने से अमेरिकी आपूर्ति श्रृंखलाएं, जिनमें रक्षा उत्पादन श्रृंखलाएं भी शामिल हैं, बाधित हो सकती हैं क्योंकि परंपरागत रूप से दोनों देश एक-दूसरे के उत्पादों के लिए पुर्जे और सहायक उपकरण बनाकर एक-दूसरे की आपूर्ति प्रणालियों में योगदान करते हैं।

कनाडा का ट्रंप पर पलटवार

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को चेतावनी दी है कि यदि उसने चीन केसाथ व्यापार समझौता किया, तो अमेरिका कनाडा से आने वाले सभी सामानों पर यानी कनाडाई वस्तुओं पर 100% टैरिफ लगाएगा जिसके जवाब में प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने नागरिकों से “Buy Canadian” और “Build Canadian” का आह्वान किया।

Read More: ग्रीनलैंड ‘गोल्डन डोम’ पर ट्रंप का कनाडा पर तीखा हमला

कार्नी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो जारी करते हुए आत्मनिर्भरता पर जोर दिया और कहा- “हम यह नियंत्रित नहीं कर सकते कि दूसरे देश क्या करते हैं। हम खुद अपने सबसे अच्छे ग्राहक बन सकते हैं।”

https://www.amarujala.com/world/canada-pm-mark-carney-said-focus-on-what-we-control-on-donald-trump-tariff-threat-2026-01-25

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *