देश दुनियामनोरंजन/फोटोगैलरी

लखनऊ में हिंदू जागरूकता अभियान, कवियों ने बांधा समां

हिंदू जागरूकता अभियान: देशभर में हिंदू सम्मेलन का आयोजन कई जगहों पर किया जा रहा है, इसी दौरान लखनऊ के LDA कालोनी स्थित सेक्टर-एफ के रामलीला मौदान हिन्द नगर में भव्य हिंदू सम्मेलन और कवि सम्मेलन हिंदू जागरूकता अभियान का भव्य आयोजन किया गया।

Read More: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS ) का जानें इतिहास, सीखे जिम्मेदारी और योगदान

लखनऊ में हिंदू जागरूकता अभियान, कवियों ने बांधा समां

हिंदू सम्मेलन और कवि सम्मेलन हिंदू जागरूकता अभियान का आयोजन सरोजिनी नगर विधायक राजेश्वर सिंह के सानिध्य में किया गया, जिसमें मुख्य वक्त पवन बादल, अखिल भारतीय परिषद अजय मिश्रा, संयोजिक रशमी जी, जिला कोषाध्यक्ष हितेश तिवारी, हिंदू सम्मेलन के संयोजक अभय सिंह रिंकू हिंद नगर एसोसिएट अजीत सिंह, सोमेश सिंह, राजू सिंह, चौहान सरबजीत सिंह, बिल्लू अरविंद चौबे, पार्षद सौरभ सिंह मोनू, पार्षद विमल तिवारी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

लखनऊ में हिंदू जागरूकता अभियान, कवियों ने बांधा समां

हिंदू सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान हिंदू जागरूकता अभियान के तहत हिंदू भाइयों बहनों को जागरूक कराया गया, तहरी भोज का आयोजन किया गया। वहीं इस आयोजन के दौरान लोगों की भीड़ ने यह साबित कर दिया कि हिंदू अब जाग उठा है… हाथ में हाथ मिलकर हिंदू राष्ट्र का निर्माण होना चाहिए यही संकल्प कार्यक्रम में शामिल सभी सदस्यों ने लिया।

लखनऊ में हिंदू जागरूकता अभियान, कवियों ने बांधा समां

इस प्रोग्राम के दौरान देश के भविष्य छोटे-छोटे बच्चों और युवा बच्चों ने मिलकर अपनी प्रतिभा के अनुसार नृत्य प्रोग्राम, कव्वाली, सरस्वती वंदना, देश भक्ति गीतों से देश के जवानों को याद किया, इसके साथ ही देश के प्रति अपनी भावना को भी वक्त किया कि उनके दिलों में देश के लिए कितना प्यार और जागरूकता है।

लखनऊ में हिंदू जागरूकता अभियान, कवियों ने बांधा समां

मुख्य वक्त पवन बादल ने RSS के 100 वर्ष पूरे होने पर हिंदू जागरूकता अभियान के तहत देश के सभी हिंदूओं से जागरूक रहने के लिए कहा साथ ही सभी को संदेश दिया किया जाती में ना बट कर हिंदू बने, अपने परिवार के साथ कम से कम एक वक्त के समय का खाना जरूर खाएं जो आपके परिवार को एक साथ जोड़ने का काम करेगा।

Read More: RSS शताब्दी समारोह: शिक्षा और समाज पर मोहन भागवत ने दिया दिशा-विचार

इसके साथ ही हफ्ते में एक दिन परिवार के सभी सदस्य मिलकर मोबाइल की दुनिया से अलग होकर अपने परिवार, बड़े-बूढ़ों, भाई-बहन के साथ मिलकर एक यादगार पल अवश्य बनाएं जिससे परिवार में एकता और प्यार बहुत बड़े और आपस में बातें शेयर करें जो हमें बाहर धर्म परिवर्तन करने वाली सोच को खत्म कर सकें।

लखनऊ में हिंदू जागरूकता अभियान, कवियों ने बांधा समां

हिंदू सम्मेलन और कवि सम्मेलन हिंदू जागरूकता अभियान किया गया, कवि सम्मेलन का आयोजन संयोजक श्याम श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया गया है, जिसमें शामिल हुए कवियों ने अपनी कविताओं से आए हुए श्रोतागण का मन मोह लिया, इतना ही नहीं कवि ने अपनी कविता में राम की महिमा, सीता का त्याग, महाराजा दशरथ का दुख, देश की भक्ति, जीवन में प्यार का महत्व, जीवनसाथी का साथ, गणेश की वंदना, देश के लिए शहीद हुए जवानों का त्याग, और आज के नौजवानों का देश के प्रति प्रेम कवि ने अपने शब्दों की माला में पिरो कर सभी के सामने पेश किया।

https://en.wikipedia.org/wiki/Rashtriya_Swayamsevak_Sangh

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *