देश दुनिया

77वें गणतंत्र दिवस, इंडिया गेट पर पीएम मोदी ने किया शहीदों को नमन

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर सोमवार को आयोजित समारोह के दौरान दर्शकों के बीच पहुंचे। पीएम मोदी परेड समाप्त होने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, समारोह में पधारे विदेशी मेहमानों यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन तथा उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्ण को विदा करने के बाद मीडिया कर्मियों के लिये बनी गैलरी ‘नर्मदा’ में पहुंचे और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया।

Read More: भारत से रिश्ते सुधारने उतरे ट्रंप, जयशंकर से मिले ट्रंप के दूत

इंडिया गेट समारोह स्थल पर पहुंचे पीएम

इसके बाद वह इंडिया गेट की ओर बढ़ गये और हाथ हिला कर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान प्रधानमंत्री की एक झलक पाने की चाह में लोग अपनी कुर्सियों से उठ खड़े हो गये और कई लोग काफी आगे तक आ गए। लोगों ने प्रधानमंत्री को देख कर मोदी-मोदी के नारे भी लगाये। थोड़ी देर के बाद वह अपनी गाड़ी में बैठ कर समारोह स्थल से रवाना हो गये। गौरतलब है कि पिछले साल पीएम मोदी राष्ट्रपति के समारोह स्थल पर पहुंचने के पहले और समारोह के समापन के बाद भी दर्शकों के बीच पहुंचे थे।

Read More: लखनऊ में हिंदू जागरूकता अभियान, कवियों ने बांधा समां

पुष्पचक्र अर्पित कर देश के शहीदों को पीएम का नमन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंडिया गेट स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर देश के शहीदों को नमन किया। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस उत्सव का औपचारिक शुभारंभ हुआ। इस समारोह के लिये गार्ड ऑफ ऑनर की कमान एक वायु सेना अधिकारी, स्क्वाड्रन लीडर हेमंत सिंह कन्याल ने संभाली।

77वें गणतंत्र दिवस, इंडिया गेट पर पीएम मोदी ने किया शहीदों को नमन

शहीद नायकों के लिए रखा गया मौन

शहीद नायकों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया, जिसके बाद बिगुल बजाने वालों ने ‘राउज’ बजाया। गार्ड कमांडर ने एक बार फिर सलामी शस्त्र का आदेश दिया, जिससे समारोह औपचारिक रूप से समाप्त हो गया। राष्ट्रीय समर स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ कर्तव्य पथ पर बने मुख्य मंच की ओर रवाना हुए। कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति के आगमन के समय सैन्य बैंड द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी गई।

https://ddnews.gov.in/saluting-valor-and-sacrifice-pm-modi-pays-tribute-to-martyred-soldiers-on-republic-day

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *