अधिवक्ता के बस्ते में हुई चोरी, उप जिला अधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र
अधिवक्ता के बस्ते में चोरी होने से अधिवक्ताओं ने उप जिला अधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र
पैलानी। पैलानी तहसील मे बने अधिवक्ताओं के बस्ते में चोरी होने से अधिवक्ताओं ने उप जिला अधिकारी अंकित वर्मा को प्रार्थना पत्र देकर बताएं कि प्राथी कपिल निषाद पुत्र नानक चंद्र निवासी रेहूटा बताया कि तहसील परिसर में कंप्यूटर की दुकान खोले था साथ ही तहसील परिषद पैलानी में प्रैक्टिस करता हूं प्राथी कल दिनांक 14.11.2025 को शाम 5:00 बजे दुकान बंद करके घर चला गया था।

अधिवक्ताओ में नाराजगी
तभी रात में अज्ञात व्यक्तियों ने ताला तोड़कर नया प्रिंटर माउस वा की बोर्ड वा दो सेट पेपर गत्ता वा नगद ₹2000 चोरी कर ले गए हैं जब प्रार्थी सुबह तहसील पर दुकान खोलने आया तो सामान चोरी हो गया था वही तहसील परिषद में चोरी होने पर अधिवक्ताओ ने नाराजगी जाहिर की है।
Read More: बाइक सवार ने दूसरी बाइक को पीछे से मारी टक्कर, चार गंभीर रूप से घायल
