अहमदाबाद: इंस्पेक्टर वनराजसिंह मंजरिया का रेबीज से निधन, हो जाएं अलर्ट
अहमदाबाद: रेबीज वजह हम सबके लिए बहुत चेतावनी है, क्योंकि 5 दिन पहले पुलिस इंस्पेक्टर वनराजसिंह मंजरिया के पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ते का नाखून उन्हें लग गया जबकि उनके कुत्ते जर्मन शेफ़र्ड का रेगुलर रेबीज वैक्सीनेशन होता था।
Read More: यूपी में नया फरमान: दो बार काटने वाले कुत्तों को मिलेगी उम्रकैद की सजा
लापरवाही बनी जानलेवा

रेगुलर रेबीज वैक्सीनेशन हो रहा है यही सोचकर और यह सोचकर कि कुत्ते ने काटा नहीं है सिर्फ नाखून लगा है पुलिस इंस्पेक्टर वनराजसिंह मंजरिया ने लापरवाही की जिसके चलते उन्हें रेबीज हुआ।
वायरस से दुखद हुआ निधन
फिर वह अहमदाबाद के बेहद महंगे केडी हॉस्पिटल में 5 दिनों तक एडमिट रहे लेकिन जैसा मैंने कहा- रेबीज का कोई इलाज नहीं है उनका दुखद निधन हुआ, और अंतिम समय में उन्हें बेड से बांधकर रखा गया था क्योंकि रेबीज का वायरस आदमी के दिमाग पर काबू कर लेता है और उसे पागल बना देता है।
Read More: नवरात्र पर पीएम मोदी का अरुणाचल को 5100 करोड़ का तोहफ़ा, कांग्रेस पर साधा निशाना

सोमवार की सुबह आया कार्डियक अरेस्ट
मृतक के एक सहकर्मी ने बताया कि शुक्रवार को उन्हें अचानक तेज बुखार आ गया। इसके बाद उन्हें हाइड्रोफोबिया (पानी से डर) और एरोफोबिया (हवा से डर) होने लगा। उन्हें आनन-फानन में एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उनकी तबियत लगातार बिगड़ने लगी।
सहकर्मी ने बताया कि तबियत बिगड़ने के बाद उनका मल्टीपल ऑर्गन फेलियर हो गया। जिसके बाद सोमवार की सुबह उन्हें कार्डियक अरेस्ट आ गया। डॉक्टरों ने बताया कि सैंपल को पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजा गया है, जिससे पता लगाया जा सके कि वाकई में ये रेबीज का मामला था या कुछ और। डॉक्टरों ने बताया कि उनमें रेबीज से जुड़े लक्षण थे।

चेतावनी
इसीलिए अब अगर आपको किसी कुत्ते का नाखून भी लग जाए तभी आप लोग रेबीज का वैक्सीन जरूर लगवा लीजिए, और अगर किसी का पालतू कुत्ता काटे या नाखून लगे और उस कुत्ते का मालिक कहे की इस रेबीज का वैक्सीन लगा है तो भी आप इंजेक्शन जरूर लगवा लीजिए। इसके साथ ही एक केस में देखा गया है कि कुत्ते के चाटने से भी बच्चे को रेबीज हो गया और उसका निधन हो गया।