Ajmer: लिव इन पार्टनर के लिए मां बनी जल्लाद, 3 साल की मासूम की ले ली जान
Ajmer Crime News: अजमेर से एक ऐसा मामला सामने आया जिसने मां की ममता को शर्मसार कर दिया हैं। साथ ही लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि सच में कोई मां ऐसा अपने बच्चे के साथ कर सकती हैं। अपने ‘लिव इन रिलेशन’ को बचाने के लिए तीन साल की मासूम की जान ले सकती हैं। आइये इस घिनौनी वारदात जानें पूरा सच…
Read More: डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला: H1B वीज़ा फीस $1 लाख, जानें किस पर पड़ेगा सीधा असर

प्रेमी के लिए बच्ची के ली जान
आपको बतादें कि अजमेर में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ ‘लिव इन रिलेशन’ में रहने के लिए और अपने रिश्ते को बचाने के लिए अपनी ही 3 साल की मासूम बेटी की जान ले ली। जी हां आपको बतादें कि महिला ने अपनी तीन साल की मासूम बेटी काव्य को जिंदा आना सागर झील में फेंक दिया और फिर खुद ही गुमशुदा की साजिश भी रच डाली। जिसका पर्दाफाश बच्ची की लाश मिलने के बाद हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया हैं।

जब बेटी काव्य का शव मिला तो महिला ने बताया वह आर्थिक तंगी से जूझ रही थी और बेटी का लालन-पालन नहीं कर पा रही थी। इसलिए उसने बेटी काव्य को आना सागर झील में फेंक दिया। मगर वारदात के खुलासे में सामने आया कि महिला अपने लिव इन रिलेशन को बचाना चाहती थी अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी जिस लिए उसने साजिश रची और बच्ची की जान ले ली।
Read More: जन-धन योजना अकाउंट हो सकता है बंद, 30 सितंबर से पहले करा ले Re-KYC
पुलिस जांच में खुला सारा राज
बताते चले की इस पूरे मामले की प्लांनिग और हत्या को लेकर पुलिस उपाधीक्षक अजमेर (उत्तर) रूद्रप्रकाश ने बताया कि बुधवार को अजमेर की आना सागर झील की चौपाटी के नजदीक 3 साल की एक मासूम बच्ची का शव मिला था। उसकी शिनाख्त काव्य के रूप में हुई।

वहीं उससे पहले मंगलवार रात को काव्या की मां अंजलि ने उसके लापता होने की जानकारी दी थी। महिला ने कहा था कि रात को वह बेटी के साथ घर से निकली थी लेकिन रास्ते में बेटी अचानक गायब हो गई। पूरी रात खोजने पर भी उसका कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद इस मामले पर पुलिस बच्ची को तलाश कर रही थी, लेकिन वह नहीं मिली। मगर बुधवार को सुबह करीब 10 बजे उसकी लाश आना सागर झील में तैरती हुई मिली। वहीं जब जांच हुई तब सीसीटीवी कैमरों ने सारा राज खोला। पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि झील के आस-पास लगे CCTV कैमरों के फुटेज में देखा गया है कि मंगलवार रात को करीब 1:30 बजे वाराणसी निवासी अंजलि अपनी साथी प्रिया के साथ बेटी काव्या को लेकर झील की तरफ जाते हुए नजर आई।

साथ ही CCTV कैमरों के फुटेज में देखा गया कि आना सागर जाते समय बेटी काव्या उसके साथ थी। लेकिन जब वापस लौटी तो वह उनके साथ नहीं थी, यह देखते ही पुलिस को पूरी कहानी समझ में आ गई। पुलिस ने आरोपी महिला मां अंजलि को पकड़कर पूछताछ की उस दौरान पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि पहले उसने बेटी को गोद में लोरी सुना कर सुलाया और फिर झील में धक्का दे दिया, फिलहाल मामले के खुलासे के बाद अंजलि को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।

लिव-इन पार्टनर के लिए ली बेटी की जान?
उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली अंजलि उर्फ प्रिया पति से अलग होने के बाद बेटी को लेकर अजमेर आ गई थी। अंजलि की शादी राजू नाम के युवक से हुई थी, लेकिन उसने शादी तोड़ दी और अजमेर में अल्केश के साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगी जोकि उसका मकान मालिक था। अल्केश गुप्ता के साथ वह लिव-इन में रहने लगी। पुलिस की पूछताछ में अंजली ने बताया कि लिवइन पार्टनर उसे बेटी को लेकर ताने देता था, कहता था कि यह उसके पहले पति की संतान है। इसी तनाव में आकर उसने यह कदम उठा लिया। अंजलि अजमेर के एक होटल में रिसेप्शनिस्ट है और अल्केश भी उसी होटल में काम करता है।