उत्तर प्रदेश

अखिलेश-आजम की भावुक मुलाकात से बढ़ी सियासी चुनावी हलचल

Akhilesh Yadav Meet Azam Khan: समाजवादी पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज रामपुर आजम खान से मिलने के लिए पहुंचे जहां आजम खान ने खुद अखिलेश यादव का स्वागत किया। बतादें कि अखिलेश यादव का हेलिकॉप्टर जौहर यूनिवर्सिटी के हेलीपैड पर उतरा। जहां दोनों नेता एक दूसरे से मिलकर भावुक हो गए।

Read More: हरिओम वाल्मीकि न्याय के लिए कांग्रेस का कैंडल मार्च

अखिलेश- आजम मिले गले

बताते चले कि आजम खान की रिहाई के 15 दिन के बाद सपा के दोनों नेता पहली बार एक- दूसरे से मिले। रामपुर पहुंचे अखिलेश यादव से मिलने के दौरान आजम खान भावुक नजर आए उन्होंने अखिलेश यादव से हाथ मिलाया और गले लगाया। मिली जानकारी की मानें तो इससे पहले आजम खान ने एक अपील की थी सिर्फ अखिलेश उनके घर आएं।

अखिलेश-आजम की भावुक मुलाकात से बढ़ी सियासी चुनावी हलचल

2027 विधानसभा चुनाव की हो सकती है तैयारी

गौरतलब है, जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद आजम खान और अखिलेश यादव की यह पहली मुलाकात है, माना जा रहा है कि आजम खान को कुछ मुद्दों पर अखिलेश यादव से नाराजगी है। वहीं इस मुलाकात के साथ ही अखिलेश आजम की नाराजगी को दूर करेंगे। बताते चले इसी मुद्दों के चलते आजम ने अखिलेश से अकेले मिलने की शर्त रखी थी। वहीं कयास यह भी लगाया जा रहा है कि इस मुलाकात से आजम की नाराजगी दूर होगी साथ ही अखिलेश आजम की यह मुलाक़ात को 2027 के विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

सांसद अवधेश ने आजम को लेकर दिया बयान

वहीं इस मुलाकात पर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा- “आजम खान पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और भारतीय जनता पार्टी सरकार ने उन पर बेबुनियाद और गलत आरोपों के आधार पर कई झूठे मुकदमे दर्ज किए, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें लगभग 23-24 महीने जेल में रहना पड़ा। उनका उत्पीड़न भाजपा सरकार द्वारा किया गया…”

Read More: मौलाना मुफ़्ती का वार: अखिलेश यादव शांति नहीं, अशांति की चिंगारी भड़का रहे!

आजम खान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और पार्टी में उनका हमेशा सम्मान रहा है, चाहे वह नेताजी का कार्यकाल रहा हो या राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का। आज अखिलेश यादव आजम खान से मिलने जा रहे हैं, भाजपा ने परेशान करने की नीयत से उनपर झूठे, निराधार, फर्जी मुकदमे गढ़े। लेकिन हमारे नेता का कहना है कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही ये सारे फर्जी मुकदमे वापस ले लिए जाएंगे।’

https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/rampur-samajwadi-party-chief-akhilesh-yadav-meeting-sp-leader-azam-khan-see-emotional-moment-in-rampur-9712196.html

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *