उत्तर प्रदेश

अखिलेश यादव की गाड़ियों का 8 लाख का चालान, बोले- कैमरा वाला BJP का होगा

Uttar Pradesh: सपा अध्यक्ष की अखिलेश यादव की गाड़ियों का 8 लाख का चालान हो गया है जिसको लेकर सपा चीफ ने जानकारी देते हुए कहा- जो सीसीटीवी कैमरा चला रहा है, वो बीजेपी का आदमी होगा। तभी इतना चालान आया हैं।

Read More: मुंबई पर बड़ा खतरा! 400 किलो RDX के साथ 34 ह्यूमन बम की धमकी

ओवरस्पीडिंग पर हुआ 8 लाख का चालान

अखिलेश यादव की गाड़ियों का 8 लाख का चालान, बोले- कैमरा वाला BJP का होगा

आपको बताते चले कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सरकारी गाड़ियों की ओवरस्पीडिंग के चलते 8 लाख का चालान हुआ है जिसकी जानकारी जब उन्हें मिली तो सपा चीफ ने कहा-‘जब चालान देखा तो पता चला पूरे काफिले के चालान के लिए मुझे आठ लाख रुपये का चालान भरना है। जो सीसीटीवी कैमरा चला रहा है, वो बीजेपी का आदमी होगा।’

इस मामले में सपा चीफ ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए मीडिया से बातचीत में बताया कि सरकार ने ऐसी गाड़ी दी है, जिससे चला नहीं जा सकता। प्रेस वार्ता के दौरान एक ने कहा कि आपको एंबेसडर मिली है। जिसपर अखिलेश ने कहा, हम भी समय आने पर देखेंगे कि कौन सी गाड़ी किसको देनी है।

हमें कल गाड़ी के चालान मिले- सपा चीफ

अखिलेश ने कहा- आपका तो कम चालान है। अभी कल ही हमें अपनी गाड़ी के चालान मिले। कल मेरे पास कागज आए कि आपको इतना चालान देना है। मैंने पलट के कागज भी नहीं देखा और इसलिए नहीं देखा कि सरकार ने चालान किया है। उनके पास कैमरा होगा और उनके कैमरे में हमारी गाड़ी आई हुई होगी। हमने कहा ठीक है स्वीकार चालान जितना है दे दो।

Read More: भारत पर लगे टैरिफ पर ट्रंप का बहाना, दी रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने की दलील

अब इसके बैकग्राउंड में कहानी होगी कि जो जो सिस्टम को चला रहा होगा वो बीजेपी का नेता होगा। जो कैमरा या सिस्टम चला रहा है वो पक्का बीजेपी का होगा। मैं वो ट्रेस करूंगा कि वो बीजेपी का है कि किसका है। जानबूझ के पूरे काफिले का हमारी गाड़ियों का चालान कटवा रहा है। सपा चीफ ने कहा कि हम तो राजनीतिक पार्टी के खाते से चालान भर देंगे लेकिन गरीब लोग इतना पैसा कहा से लाएंगे?

आगरा एक्सप्रेस-वे पर ओवर स्पीडिंग

आपको बताते चले कि अखिलेश यादव के काफिले में शामिल गाड़ियों का चालान आगरा एक्सप्रेस वे पर ओवर स्पीडिंग को लेकर हुआ है। अखिलेश यादव पूरे काफिले का चालान काट दिया गया है। इसकी चालान कॉपी अब अखिलेश यादव तक भी पहुंच गई है।

हालांकि, इस मामले में अभी तक पुलिस या परिवहन विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अखिलेश के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।

अखिलेश यादव की गाड़ियों का 8 लाख का चालान, बोले- कैमरा वाला BJP का होगा

केतकी सिंह के टोटी चोर वाले बयान पर पलटवार

अखिलेश यादव ने केतकी सिंह के टोटी चोर वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा – हमारे ऊपर इल्जाम लगाया गया कि हमने टोटी चोरी की है। उसके बाद उस घर को गंगा जल से धुलवाया गया ऐसा क्यों? इस घटना को आप भूल सकते हैं मैं नहीं?

अखिलेश यादव ने आगे कहा – टोटी चोरी वाले मामले को लेकर एक पत्रकार ने स्टिंग किया था। पूरी जानकारी हासिल की थी। इसमें सामने आया था कि IAS अवनीश कुमार अवस्थी का हाथ है।

https://www.abplive.com/states/up-uk/akhilesh-yadav-vehicles-fined-rs-8-lakh-samajwadi-party-chief-said-government-has-given-such-vehicles-3007480

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *