ग्रीनलैंड ‘गोल्डन डोम’ पर ट्रंप का कनाडा पर तीखा हमला
वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड पर ‘गोल्डन डोम’ बनाने का प्रस्ताव ठुकराने के लिये कनाडा की आलोचना करते हुए कहा- चीन उनके देश को ‘खा सकता’ है।

डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को सोशल मीडिया पर शेयर किये गये एक पोस्ट में कहा- “कनाडा ग्रीनलैंड पर गोल्डन डोम बनाने का विरोध कर रहा है, हालांकि यह कनाडा की रक्षा करेगा। इसके बजाय, उन्होंने चीन के साथ व्यापार करने का फैसला किया है जो उन्हें पहले ही साल में खा जायेगा।”
Read More: बसंत पंचमी से 40 दिनों का होली उत्सव शुरू, रंगों में डूबा वृंदावन
कनाडा अमेरिका की वजह से ज़िंदा है- ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका और कनाडा के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) में अपने भाषण में कहा था कि ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ लुप्त होती जा रही है। उन्होंने यहां चीन के साथ सात अरब डॉलर के एक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये थे, जिसमें चीन की इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर टैरिफ हटाना भी शामिल था।
ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिका अब तक का सबसे बड़ा गोल्डन डोम बनाने जा रहा है।
— The_indian_spy (@BqLMCXMQdC11641) January 22, 2026
जो अपने नेचर से ही कनाडा की रक्षा करेगा? उनको हमारा अभारी होना चाहिए पर वे नहीं है।
ट्रम्प: कनाडा अमेरिका की वजह से जी रहा है।
याद रखें मार्क कार्नी अगली बार बयान सोच समझकर दे!
video credit :… pic.twitter.com/Ak7uDh6lq6
ट्रंप के निशाने पर मार्क कार्नी
ट्रंप ने कहा कि कनाडा को अमेरिका का ज्यादा आभारी होना चाहिए क्योंकि उसे सुरक्षा समेत बहुत सारी चीजें मुफ्त में मिलती हैं। ट्रंप ने कहा, कनाडा को हमसे बहुत सारी चीजें मुफ्त मिलती हैं। इस बीच, डोनाल्ड ट्रंप ने दावोस में अपने भाषण के दौरान कहा था, “कनाडा अमेरिका की वजह से ज़िंदा है। यह याद रखना, मार्क, अगली बार जब तुम बयान दो।” उन्होंने यह भी कहा था कि कनाडा को अमेरिका से “बहुत सारी मुफ्त चीज़ें” मिलती हैं और उन्हें अमेरिकी सुरक्षा के लिये “शुक्रगुजार होना चाहिए।”
Watch | अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड पर कहा, ''यह हमेशा के लिए है, इस पर चर्चा हुई थी…हम सभी मिलकर काम करने जा रहे हैं और वास्तव में नाटो भी हमारे साथ इसमें शामिल होगा… गोल्डन डोम के निर्माण के अलावा हमें कोई और खर्च नहीं उठाना पड़ेगा।'' @realDonaldTrump |… pic.twitter.com/XA3CDVXikn
— यूनीवार्ता (@univartaindia1) January 23, 2026
इसके जवाब में कनाडा की सरकार ने “बंटी हुई और अनिश्चित दुनिया” के बीच साझेदारी में विविधता लाने और आर्थिक मज़बूती स्थापित करने की ज़रूरत का हवाला देते हुए अपने व्यापार फैसलों का बचाव किया था। वहीं कार्नी ने ट्रंप के इस बयान पर क्यूबेक शहर में पलटवार किया और कहा कि कनाडा अमेरिका की वजह से जिंदा नहीं है। कनाडा इसलिए आगे बढ़ रहा है क्योंकि हम कनाडाई हैं।
