अनाम पार्टियों को मिले चंदे का पैसा कहां है? क्या आयोग जांच करेगा- राहुल
बिहार चुनाव : अनाम पार्टियों को मिले चंदे का पैसा कहां है? राहुल नें पूछा आयोग से सवाल..राहुल गांधी की बिहार में वोटर अधिकार यात्रा का आज 11वां दिन है।
इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाने के कारण उनसे एफिडेविट की मांग से घिरे होने पर चुनाव आयोग को आज यानी की बुधवार को सवालों के कटघरे में खड़ा करते हुए पूछा- गुजरात अनाम पार्टियों ने हज़ारों करोड़ रुपए का चंदा जुटाया है तो क्या उनसे भी शपथ पत्र मांगा जाएगा।
Read More: जम्मू-कश्मीर में कुदरत का कहर: डोडा में फटा बादल, 3 की मौत, वैष्णो देवी यात्रा रोकी, हालात गंभीर
❌Claims made are Misleading #ECIFactCheck
— Election Commission of India (@ECISVEEP) August 26, 2025
✅ Read in detail in the image given 👇
🔗Reference links :
Link 1 : https://t.co/1ExKKAnvPg
Link 2 : https://t.co/vuCaki6zEo https://t.co/302nxXOyCv pic.twitter.com/N0wK9X0bZg
राहुल की वोटर अधिकार यात्रा
आपको बताते चले कि राहुल गांधी की बिहार में वोटर अधिकार यात्रा का आज 11वां दिन है जिसमें उनके साथ उनकी बहन कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं। इस दौरान बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ मिलकर बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि यह यात्रा जनता को जागरूक करने के लिए है और इसमें सभी विपक्षी दल एकजुटता का संदेश दे रहे हैं।
गुजरात में कुछ ऐसी अनाम पार्टियां हैं जिनका नाम किसी ने नहीं सुना – लेकिन 4300 करोड़ का चंदा मिला!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 27, 2025
इन पार्टियों ने बहुत ही कम मौकों पर चुनाव लड़ा है, या उनपर खर्च किया है।
ये हजारों करोड़ आए कहां से? चला कौन रहा है इन्हें? और पैसा गया कहां?
क्या चुनाव आयोग जांच करेगा – या फिर… pic.twitter.com/CuP9elwPaY
राहुल गांधी बिहार एसआईआर और वोटर लिस्ट को लेकर लगातार चुनाव आयोग पर हमलावर हैं जिसमें राहुल गांधी ने आयोग से गुजरात की कुछ अनाम पार्टियों को मिले भारी-भरकम चंदे पर बड़ा सवाल उठाया है।
Read More: बिहार विधानसभा चुनाव: CM नीतीश लगाई 43 प्रस्तावों पर मुहर, महिलाओं को 35% आरक्षण
सोशल मीडिया पर राहुल का आयोग से सवाल
BJP और चुनाव आयोग के बीच
— Congress (@INCIndia) August 27, 2025
'वोट चोरी' की पार्टनरशिप है pic.twitter.com/L8cTbzaodw
बताते चले कि राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए एक न्यूज पेपर की कटिंग पोस्ट करते हुए लिखा – “गुजरात में कुछ ऐसी अनाम पार्टियां हैं जिनका नाम किसी ने नहीं सुना – लेकिन 4300 करोड़ का चंदा मिला! इन पार्टियों ने बहुत ही कम मौकों पर चुनाव लड़ा है, या उनपर खर्च किया है। ये हजारों करोड़ आए कहां से? चला कौन रहा है इन्हें? और पैसा गया कहां?
'वोट चोरी' का जवाब दो
— Congress (@INCIndia) August 27, 2025
एक-एक वोट का हिसाब दो ✊
📍 बिहार pic.twitter.com/0nCRXYLdgx
क्या चुनाव आयोग जांच करेगा – या फिर यहां भी पहले एफिडेविट मांगेगा? या फिर कानून ही बदल देगा, ताकि ये डेटा भी छिपाया जा सके?”
चुनाव आयोग से राहुल ने पूछे कई सवाल
LIVE: Day 11 – Evening Leg | Voter Adhikar Yatra resumes from Muzaffarpur, Bihar. https://t.co/CjYJRUAjsz
— Congress (@INCIndia) August 27, 2025
राहुल गांधी यहीं नहीं थमे उन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा – ये हजारों करोड़ आए कहां से? चला कौन रहा है इन्हें? और चंदे का जो पैसा इन पार्टियों की खाते में गया वह पैसा कहां है? क्या चुनाव आयोग जांच करेगा, या फिर यहां भी पहले एफिडेविट मांगेगा? या फिर कानून ही बदल देगा, ताकि ये डेटा भी छिपाया जा सके? उन्होंने आखिर में #VoteChori का इस्तेमाल किया।