देश दुनिया

आंध्र प्रदेश के वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़, श्रद्धालुओं की गई जान

आंध्र प्रदेश: एकादशी के पावन अवसर पर आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ मचने से 9 श्रद्धालुओं के मौत की खबर सामने आई है साथ ही कई श्रद्धालु घायल भी हो गए। वहीं पूरे मामले को लेकर CM नायडू ने दुख जताया हैं।

Read More: बिहार चुनाव 2025: NDA के संकल्‍प पत्र पर बड़े वादे

आपको बतादें कि आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में वेंकटेश्वर मंदिर में एकादशी के मौके पर मंदिर में बड़ी संख्या में भीड़ जुटी थी, जिसके चलते भगदड़ मच गई और कई श्रद्धालु घायल हुए तो कई श्रद्धालुओं की जान चली गई। जानकारी के लिए बतादें कि कार्तिक मास के चलते मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे, भक्तों की भीड़ इतनी अधिक हो गई कि स्थानीय प्रशासन और मंदिर प्रबंधन स्थिति पर नियंत्रण नहीं रख सका। फिर बेकाबू भीड़ में भगदड़ मच गई और लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरने लगे। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीएम चंद्रबाबू नायडू ने जताया दुख

वहीं मामले की जानकारी को लेकर मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इसे बेहद दुखद घटना बताया है। इस दर्दनाक घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए सीएम ने कहा- मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है, मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक एकादशी के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर पहुंची थी। इस दौरान भगदड़ मच गई और कई लोगों की मौत हो गई, घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर पुलिस मौजूद है, राज्य के कृषि मंत्री के अत्चान्नाडू भी घटना स्थल पर हैं।

सीएम ने आगे कहा- “काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ की घटना बेहद दुखद है, श्रद्धालुओं की मौत हृदयविदारक है। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं।” उन्होंने अधिकारियों को घायलों के इलाज के लिए तुरंत और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और पुनर्वास कार्यों की निगरानी करने को कहा है। राज्य सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

आंध्र प्रदेश के वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़, श्रद्धालुओं की गई जान

आंध्र प्रदेश के CMO ने दी ये जानकारी

आंध्र प्रदेश CMO की ओर से जारी बयान में कहा गया है- “यह घटना एकादशी के मौके पर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के इकट्ठा होने के कारण हुई। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर हैं, स्थिति को नियंत्रण में लाने के प्रयास जारी हैं।”

Read More: CBSE 2026: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी

घटना की होगी विस्तृत जांच

वहीं राज्य के कृषि मंत्री के. अचन्नायडू तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुंचे, उन्होंने मंदिर अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर घटना की जानकारी ली और राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी की। साथ ही मंत्री ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार सभी घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएगी और घटना की विस्तृत जांच कराई जाएगी। फिलहाल अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और किसी भी संभावित अफरा-तफरी को रोका जा सके।

https://www.abplive.com/news/india/andhra-pradesh-tragedy-srikakulam-temple-stampede-venkateswara-kasibugga-ekadashi-chandrababu-naidu-reaction-3036969

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *