एशिया कप में ट्रॉफी बिना भारत ने मनाया जीत का जश्न
Team India Win Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार, 28 सितंबर को खेले गए एशिया कप फाइनल (IND vs PAK Final) में खूब रोमांच देखने को मिला जिसका नतीजा भारत की जीत को देख कर ही साफ पता चल रहा हैं। ये मैच इस लिए भी खास माना जा रहा है कि भारत ने मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लिए बिना ही जीत का जश्न मनाया।

बतादें कि भारतीय क्रिकेट टीम के जीतने के बाद पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी से एशिया कप की ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। मगर हद तो तब पार हुई जब पाकिस्तान की हार के बाद भी पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी भारत की जीती ही ट्रॉफी लेकर ही चले गए। बताते चले कि नकवी स्टेज पर करीब 1 घंटे तक ट्रॉफी देने के लिए खड़े रहे मगर फिर भारतीय क्रिकेटर ने नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने के लिए साफ मना कर दिया और बिना एशिया कप की ट्रॉफी लिए भारत की जीत का जश्न धूम से मनाया।
Read More: IND vs PAK फाइनल मैच के पहले दुबई पुलिस ने जारी किया सुरक्षा प्रोटोकॉल

भारत की जीत की ट्रॉफी ले गए मोहसिन
वहीं भारतीय टीम ने ट्रॉफी लेने का इंकार किया तो मोहसिन नकवी ट्रॉफी लेकर चले गए। बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने इसकी पुष्टि भी कर दी। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि हम ऐसे व्यक्ति से ट्रॉफी स्वीकार नहीं कर सकते जो ऐसे देश का प्रतिनिधित्व करता है जो हमारे देश के खिलाफ युद्ध लड़ रहा है। इसलिए हमने वह ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह हमारे देश को मिलने वाली ट्रॉफी और मेडल अपने होटल के कमरे में ले जाएंगे।
टीम इंडिया ने जीता 21 करोड़ रुपये प्राइज मनी
𝗖. 𝗛. 𝗔. 𝗠. 𝗣. 𝗜. 𝗢. 𝗡. 𝗦 🏆
— BCCI (@BCCI) September 28, 2025
A dominant performance capped by an unbeaten campaign 💪
Congratulations to #TeamIndia on winning #AsiaCup2025 🇮🇳 🥳
Scorecard ▶️ https://t.co/0VXKuKPkE2#Final pic.twitter.com/n9fYeHfByB
जैसा कि आप सभी जानते है कि भारत ने एशिया कप का टाइटल भी जीत लिया, लेकिन पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी नहीं ली लेकिन भारतीय टीम को फिर भी प्राइज मनी मिली। बतादें कि टीम इंडिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)ने 21 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर दिए हैं।
टीम इंडिया के एशिया कप टाइटल जीतने के तुरंत बाद ही बीसीसीआई के सोशल मीडिया हैंडल से एक्स पर पोस्ट किया गया, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों और स्टाफ मेंबर्स के लिए 21 करोड़ रुपये की प्राइज मनी का ऐलान किया गया। टीम इंडिया के इस खेल का इनाम बीसीसीआई ने दिया है।
3 blows.
— BCCI (@BCCI) September 28, 2025
0 response.
Asia Cup Champions.
Message delivered. 🇮🇳
21 crores prize money for the team and support staff. #AsiaCup2025 #INDvPAK #TeamIndia pic.twitter.com/y4LzMv15ZC
Read More: ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: कुंडली के बारह भाव का विवेचन
ट्रॉफी लिए बनाएं टीम इंडिया ने धूम से मनाया जश्न
आपको बताते चले कि भारतीय खिलाड़ियों ने एशिया कप 2025 में बिना कोई मैच हारे टूर्नामेंट जीत लिया, वहीं भारतीय खिलाड़ियों ने भी ट्रॉफी लिए बिना ही टीम इंडिया के जश्न में कोई कमी नहीं रही। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ सभी खिलाड़ियों ने हाथ में ट्रॉफी लेने की एक्टिंग की और हाथ हवा में ऊपर करते हुए जीत का जश्न मनाया।
𝗥𝗮𝘄 𝗘𝗺𝗼𝘁𝗶𝗼𝗻𝘀
— BCCI (@BCCI) September 29, 2025
Special Team 👌
Special Triumph 🙌
🎥 From Dressing Room to the Field of Play – Scenes right through the final moments before #TeamIndia completed a stunning win in #AsiaCup2025 #Final! 👍 👍 pic.twitter.com/P2hfjarLQl
भारतीय कप्तान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टीम के सेलिब्रेशन की फोटो भी शेयर की हैं, जिसमें एक ट्रॉफी के फोटो को अलग से एडिट किया गया है।
कप्तान सूर्य ने जीत को भारत की किस्मत..
भारत ने एशिया कप 2025 फाइनल में पाकिस्तान को हराया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस जीत को भारत की किस्मत बताया। उन्होंने साथी खिलाड़ियों को असली ट्रॉफी कहा और ट्रॉफी विवाद पर नाराजगी जताई। सूर्या ने कहा- ‘हमने ट्रॉफी नहीं उठाई, लेकिन भारत की जीत ही असली खुशी है।’
Special win, special team 🇮🇳💙 Every effort, every moment counted. Grateful to be part of this unit. The ASIA CUP CHAMPIONS 🏆 pic.twitter.com/1DcubDyLAq
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) September 28, 2025
एशिया कप जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा- यह जीत भारत की किस्मत में ही लिखी थी, हालांकि उन्होंने यह भी माना कि फाइनल मुकाबले के दौरान उन पर काफी दबाव था और उनकी धड़कनें 150 से भी ऊपर चली गई थीं। सूर्या ने कहा, ‘हमने ट्रॉफी नहीं उठाई, लेकिन सबसे बड़ी खुशी ये है कि भारत ने एशिया कप जीता। आज पूरा देश जश्न मना रहा है, यही हमारी असली ट्रॉफी है।’