Axiom-4 मिशन हुआ पूरा, मुस्कान के साथ शुभांशु शुक्ला की धरती पर हुई वापसी
Shubhanshu Shukla Return: एक्सिओम-4 (Axiom-4) मिशन में शामिल अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य लोग मंगलवार (15 जुलाई,2025) को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर 18 दिन के प्रवास के बाद 22.5 घंटे की यात्रा करके पृथ्वी पर लौट आए। धरती पर लौटने के बाद अब शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य लोग को 10 दिन तक आइसोलेशन में रहना होगा।
शुभांशु शुक्ला की हुई वापसी

आपको बतादें कि एक्सिओम-4 मिशन में शामिल अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य लोग मंगलवार (15 जुलाई,2025) को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर 18 दिन के प्रवास के बाद 22.5 घंटे की यात्रा करके पृथ्वी पर लौट आए। फिलहाल इनको 10 दिन तक आइसोलेशन में रहना होगा, उसके बाद ही उनका सामान्य जीवन शुरू होगा।
Read More: भारत में टेस्ला की एंट्री मुंबई में खुला पहला शोरूम, जानें Model और कीमत
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से शुभांशु की सफल वापसी के बाद लखनऊ में जश्न का माहौल है। क्योंकि शुभांशु मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले हैं, उनका परिवार लखनऊ में है। वहीं इस खास मौके पर परिवार के लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी और केक काटकर खुशी मनाई। इधर आईएसएस से शुभांशु की सफल वापसी के बाद उनकी मां ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है, परिवार के लोग अमेरिका में हैं और वे सब साथ में देश लौटेंगे।
स्पेस से लौटे शुभांशु शुक्ला की पहली तस्वीर
Ax-4 Mission | Return https://t.co/7OR2AJF2FM
— Axiom Space (@Axiom_Space) July 15, 2025
मिशन पायलट शुभांशु शुक्ला, मुस्कुराते हुए चेहरे के साथ, ड्रैगन अंतरिक्ष यान से बाहर निकले और 18 दिनों में पहली बार गुरुत्वाकर्षण का अनुभव किया। ड्रैगन यान से सभी चारों अंतरिक्ष यात्री बाहर आ गए हैं, सबसे पहले कमांडर पैगी व्हिटसन गन अंतरिक्ष यान से निकलीं और उसके बाद मिशन पायलट शुभांशु शुक्ला बाहर निकले।
बताते चले कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर रविवार (13 जुलाई 2024 को) विदाई समारोह में शुभांशु शुक्ला ने कहा- ‘‘जल्द ही धरती पर मुलाकात करते हैं।” आपको बताते चले कि राकेश शर्मा के 1984 में अंतरिक्ष की यात्रा करने के बाद शुक्ला दूसरे भारतीय अंतरिक्ष यात्री हैं, एक्सिओम-4 मिशन के साथ भारत, पोलैंड और हंगरी ने चार दशकों से भी अधिक समय के बाद अंतरिक्ष में वापसी की है।
Welcome back to Earth, Group Captain Shubhanshu Shukla
— Indian Air Force (@IAF_MCC) July 15, 2025
All Air Warriors of the Indian Air Force extend heartfelt congratulations on the successful completion of the Axiom-4 mission.@DefenceMinIndia@SpokespersonMoD@HQ_IDS_India@adgpi@IndiannavyMedia@indiannavy@CareerinIAF pic.twitter.com/UTjjSV0Bza
शुभांशु ने बताया स्पेस से कैसा दिखता है भारत?
राकेश शर्मा को याद करते हुए शुभांशु शुक्ला ने कहा- 41 साल पहले एक भारतीय ने अंतरिक्ष की यात्रा की थी और बताया था कि वहां से भारत कैसा दिखता है। शुभांशु ने कहा- “हम सभी आज भी यह जानने को उत्सुक रहते हैं कि ऊपर से आज भारत कैसा दिखता है, आज का भारत महत्वाकांक्षी दिखता है… आज का भारत निडर दिखता है…आज का भारत आश्वस्त दिखता है..आज का भारत गर्व से पूर्ण दिखता है। इन सभी कारणों से मैं एक बार फिर कह सकता हूं कि आज का भारत अब भी ‘सारे जहां से अच्छा’ दिखता है।
Read More: Good News: दिल्ली में साल के अंत में शुरू हो रही यमुना में क्रूज सेवा
शुभांशु शुक्ला का PM मोदी ने किया स्वागत
I join the nation in welcoming Group Captain Shubhanshu Shukla as he returns to Earth from his historic mission to Space. As India’s first astronaut to have visited International Space Station, he has inspired a billion dreams through his dedication, courage and pioneering…
— Narendra Modi (@narendramodi) July 15, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की वापसी पर ट्वीट कर बधाई देते हुए लिखा- ‘मैं देश के साथ मिलकर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्वागत करता हूं, जो अपने ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन के बाद पृथ्वी पर लौटे हैं। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक पहुंचने वाले पहले भारतीय के रूप में उन्होंने अपने समर्पण, साहस और अग्रणी भावना से एक अरब सपनों को प्रेरणा दी है। यह हमारे मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन – गगनयान की दिशा में एक और मील का पत्थर है।