उत्तर प्रदेशटेक्नोलॉजी/ एजुकेशनदेश दुनिया

अयोध्या राम मंदिर में निकली पुजारियों की वैकेंसी, जानें जरूरी जानकारी

Ayodhya Ram Mandir Vacancy: अयोध्या राम मंदिर को लेकर बेहद जरूरी खबर सामने आ रही है, श्रीराम जन्मभूमि परिसर के 14 नए मंदिरों के लिए पुजारियों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में जिन पुजारियों को आवेदन करना है वो लोग श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में 26 से 30 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अयोध्या राम मंदिर में निकली पुजारियों की वैकेंसी, जानें जरूरी जानकारी

जानें कौन लोग कर सकते है आवेदन

आपको बतादें कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या राम मंदिर में पुजारियों की वैकेंसी निकाली है, जिसकी आवदेन प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। ऐसे में जिन पुजारियों को आवेदन करना हो वे 26 से 30 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसमें अयोध्या के युवाओं को प्राथमिकता मिलेगी। इसके साथ ही 20-30 वर्ष के गुरुकुल शिक्षित आवेदकों को प्रशिक्षण के दौरान वजीफा मिलेगा, जिसके लिए उन्हें 306 टेस्ट पास करने होंगे।

Read More: गुरुवार का ज्ञान: गुरु शिक्षा से जानें सफलता के तीन कदम

ट्रस्ट ने जारी की जानकारी

जैसा कि हम सभी जानते है कि अयोध्या भगवान श्रीराम और 14 अन्य मंदिरों का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। ऐसे में अब राम मंदिर ट्रस्ट ने अर्चकों (पुजारियों) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। क्योंकि मंदिरों में देवी-देवताओं की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न हो गई है।

जन-धन योजना अकाउंट हो सकता है बंद, 30 सितंबर से पहले करा ले Re-KYC

जिसके बाद अब इन मंदिरों में दैनिक रूप से श्रृंगार पूजन एवं भगवान के भोग की व्यवस्था की जानी है। इसके लिए प्रशिक्षित पुजारी की कमी को पूरा करने के लिए ट्रस्ट पुजारियों के प्रशिक्षण का दूसरा चरण शुरू कर रहा है। जिसके लिए पुजारियों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं ट्रस्ट ने स्पष्ट किया है कि देशभर से इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, लेकिन अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्र के युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। गौरतलब है कि इसी महीने की शुरुआत में राम मंदिर परिसर में बने श्रीराम दरबार सहित 14 नए मंदिरों में तीन दिवसीय भव्य समारोह के दौरान देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी।

Read More: CBSE: अब साल में दो बार होगी 10वीं की बोर्ड परीक्षा, जानें इसके जरूरी नियम

आवेदन की जरूरी जानकारी

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के वेबसाइट https://sites.google.com/view/srjbm/home पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इच्छुक अभ्यर्थी 26 जून से 30 जून 2025 के बीच ट्रस्ट की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदक की आयु 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

पुजारी पद के लिए गुरुकुल से धार्मिक शिक्षा प्राप्त करना अनिवार्य है।

अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्र के युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। फिलहाल देशभर के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

चयनित पुजारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

विद्वान आचार्य द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा, प्रशिक्षण अवधि के दौरान उन्हें भोजन, आवास और 2000 रुपये की मासिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, प्रशिक्षित अर्चक को प्रमाण पत्र भी जारी किया जाएगा।

आवेदकों को पहले 6 माह की श्री रामानंदीय दीक्षा दी जाएगी।

पुजारियों के चयन के लिए 306 टेस्ट शामिल होंगे। इन टेस्ट में लिखित और मौखिक परीक्षाएं हो सकती हैं। जो परीक्षाओं में सफल होंगे, उन्हीं का अंतिम चयन किया जाएगा। चयन प्रक्रिया की निगरानी धार्मिक समिति के अध्यक्ष और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी कर रहे हैं।

जन-धन योजना अकाउंट हो सकता है बंद, 30 सितंबर से पहले करा ले Re-KYC

धार्मिक समिति में शामिल लोग

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा गठित धार्मिक समिति में ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी को अध्यक्ष नामित किया गया है, इसके साथ ही महासचिव चंपतराय, ट्रस्ट के सहयोगी गोपाल जी राव, हनुमत निवास मंदिर के महंत मिथिलेश नंदनी शरण और महंत डॉक्टर रामानंद दास के साथ दिल्ली के दो आचार्यों को भी शामिल किया गया था।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *