देश दुनियाविदेश

बाबा वेंगा की 2026 की डरावनी भविष्यवाणियां

Baba Venga 2026 Predictions: दुनिया की बड़ी-बड़ी भविष्यवाणी करने वाले वांगेलिया पांडेवा दिमित्रोवा जिन्हें लोग बाबा वेंगा के नाम से जानते है जो 12 साल की उम्र से भले ही नेत्रहीन थे मगर देश-दुनिया की उन्होंने ऐसी भविष्यवाणी की है जो सच साबित हुई है। बताया जाता है कि भयंकर तूफान में उनकी आंखों में रेत चली गई और उनकी दृष्टि चली गई मगर फिर भी उन्हें भविष्य देखने की चमत्कारी शक्ति प्राप्त हुई।

Read More: ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: नक्षत्र परिचय और राशियों का तत्व विज्ञान

बाबा वेगा की 2026 की भविष्यवाणी

बाबा वेंगा की 2026 की डरावनी भविष्यवाणियां

बाबा वेगा को लेकर को लेकर यह भी बताया जाता है कि उन्होंने करीब 50 साल तक भविष्यवाणियां कीं और 11 अगस्त 1996 को उनका निधन हो गया। उनकी कई भविष्यवाणी में उन्होंने 2026 की भी भविष्यवाणी जिसे जानकर लोग पहले से हैरान तो हुए मगर सतर्क भी हो जाएंगे। असल में 2026 को लेकर बाबा वेंगा ने आने वाले साल में एलियंस से मुलाकात से लेकर बड़ी वैश्विक उथल-पुथल तक कई हैरान करने वाली घटनाएँ हो सकती हैं।

बताते चले कि बाबा वेगा की 2026 को लेकर भविष्यवाणी में तीसरा विश्व युद्ध, प्राकृतिक आपदाएं, एआई का प्रभाव और इंसानों का एलियंस से संपर्क शामिल हैं। बाबा वेंगा ने अपनी जिंदगी में करीब 5079 भविष्यवाणियां कीं जो कई हद तक सच भी साबित हुई है।

Read More: अखिलेश यादव का बड़ा दावा- SIR में घपलेबाजी

जानें 2026 की खतरनाक भविष्यवाणी

2026 में दुनिया में तीसरा विश्व युद्ध जो होगा उसका खासकर असर पश्चिमी देशों को प्रभावित करेगा। जो धीरे-धीरे कई देशों को अपनी चपेट में ले सकता है। इतना ही नहीं भविष्यवाणी के अनुसार, इसके बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ‘दुनिया के स्वामी’ बन सकते हैं।

बाबा वेंगा के मुताबिक साल 2026 बहुत अहम है, इस साल भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट, अत्यधिक बारिश और पर्यावरणीय तबाही और मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इन घटनाओं से धरती का लगभग 7–8% हिस्सा प्रभावित होगा।

बाबा वेंगा की 2026 की डरावनी भविष्यवाणियां

बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि 2026 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इतनी तेजी से विकसित होगा कि इंसानों की पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी पर इसका बड़ा प्रभाव पड़ेगा।

नवंबर 2026 के आसपास एक अंतरिक्ष यान पृथ्वी पर आएगा, जिससे इंसानों का एलियंस के साथ पहला सीधा संपर्क संभव होगा।

https://www.aajtak.in/religion/news/story/baba-venga-2026-predictions-war-natural-disasters-ai-alien-contact-tvisg-dskc-2392876-2025-11-22

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *