देश दुनियामनोरंजन/फोटोगैलरी

बड़े पर्दे से खुलेगा राजा रघुवंशी हत्याकांड का राज, “हनीमून इन शिलांग” बनी फिल्म

Raja Raghuvanshi murder Movie: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड का मामले को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे सामने आ रहे है, वहीं इस हत्याकांड के बाद से आज के युवा शादी के बंधन में बंधने से डर रहे हैं। मगर काफी प्रयासों के बाद भी परिवार को न्याय अभी तक नहीं मिला हैं। इसके चलते परिवार ने न्याय पाने के लिए बड़े पर्दे का सहारा लेना जरूरी समझा हैं।

Read More: ऑपरेशन सिंदूर पर उठे कांग्रेस के आरोपों पर शाह ने दिया जवाब- बताई कांग्रेस की सारी सच्चाई

राजा रघुवंशी की हत्या पर बनेगी फिल्म

जी हां आपने सही सुना राजा-सोनम रघुवंशी का हनीमून कांड अब फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी जिसका पोस्टर भी सामने आया है, वहीं बात करें फिल्म के नाम की तो बताते चले कि इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड की कहानी अब फिल्म “हनीमून इन शिलांग” के रूप में सामने आएगी। इस तरीके से परिवार अब अपने बेटे के लिए न्याय की लड़ाई फिल्म के माध्यम से लड़ने जा रहा है।

बड़े पर्दे से खुलेगा राजा रघुवंशी हत्याकांड का राज, "हनीमून इन शिलांग" बनी फिल्म

इस बात कि जानकारी राजा के भाई विपिन ने देते हुए कहा- राजा की हत्या की कहानी फिल्म के जरिए बताई जाएगी, वहीं फिल्म का टाइटल भी फाइनल हो गया हैं। फिल्म के निर्माण को लेकर अब सारी तैयारियाँ शुरू हो गई हैं, फिल्म निर्देशक के बीच कहानी को लेकर आखिरी बातचीत हो चुकी है। साथ ही विपिन का कहना है कि फिल्म डायरेक्टर से बातचीत हो चुकी है। हनीमून मर्डर मिस्ट्री के सच को बाहर लाने के लिए इसे पर्दे पर लाया जाएगा। बता दें कि राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पत्नी सोनम रघुवंशी और बाकि के आरोपी फिलहाल शिलांग जेल में बंद हैं।

हादसा नहीं हत्या की हुई थी साजिश- परिवार

वहीं राजा रघुवंशी की हत्या को लेकर कई सवाल आज भी अनसुलझे हैं, मगर परिवार का मानना है कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि रची गई साजिश के तहत हत्या की गई हैं जिसके लिए ‘हनीमून’ का प्लान बनाया गया था। इसी वजह से फिल्म का नाम भी रखा गया है – “हनीमून इन शिलांग”। जिससे राजा रघुवंशी की हत्या का सच सभी के सामने लाया जा सकें। इस फिल्म में राजा की जिंदगी, उसका व्यक्तित्व, उसकी शादी और फिर हनीमून के दौरान हुई रहस्यमयी मौत को पूरी ईमानदारी से दिखाया जाएगा।

राजा को न्याय मिले फिल्म का उद्देश्य

Read More: दिव्या देशमुख ने 19 साल की आयु में जीता चेस वर्ल्ड कप, खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला

राजा के परिवार का कहना है कि यह एक फिल्म नहीं होगी बल्कि राजा को न्याय दिलाने की लड़ाई भी होगी। क्योंकि राजा को न्याय मिलना चाहिए, उसकी हत्या का सच सबके सामने आना चाहिए। इसलिए परिवार के लोगों ने फिल्म बनाने पर सहमति जताई है। राजा रघुवंशी की कहानी केवल उसकी कहानी नहीं है बल्कि यह कहानी इस तरह के हर लड़के की है। यह इंदौर तक सीमित नहीं रहेगी बल्कि पूरे देश में देखी जाएगी। राजा के परिवार को उम्मीद है कि फिल्म बनने से राजा को न्याय मिलेगा और समाज में जागरूकता आएगी।

जानें राजा रघुवंशी हत्याकांड का मामला

बड़े पर्दे से खुलेगा राजा रघुवंशी हत्याकांड का राज, "हनीमून इन शिलांग" बनी फिल्म

बताते चले कि इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड देशभर में चर्चा में है। खबरों की मानें तो राजा रघुवंशी शादी के बाद अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ शिलांग में हनीमून मनाने के लिए गए थे, जहां सोनम ने अपने साथियों के साथ मिलकर राजा की हत्या की थी। बतादें कि राजा और सोनम की शादी 11 मई 2025 को इंदौर में हुई थी, जबकि वह 20 मई को मेघालय के चैरापूंजी सोहरा गए थे, जहां 23 मई को दोनों नोंग्रियाट होमस्टे से गायब हो गए थे। इसके बाद परिवार ने उन्हें खोजना शुरू किया था।

तब 2 जून 2025 को सोहरा की एक गहरी खाई में राजा का शव मिला था, पोस्टमॉर्टम व सबूतों के आधार पर मेघालय पुलिस ने राजा की हत्या की पुष्टि की थी। जिसके बाद राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार हुई थी, क्योंकि सोनम ने अपने साथी राज कुशवाहा और आकाश राजपूत, विशाल चौहान, आनंद कुर्मी के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था।

https://hindi.news18.com/news/nation/raja-raghuvanshi-murder-case-wedding-with-sonam-raghuwanshi-on-11-may-honeymoon-on-20th-meghalaya-murder-mystery-conspiracy-timeline-ws-kl-9298041.html

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *