बागेश्वर बाबा की हिंदू बहन-बेटी से अपील- “दुर्गा बन, तू काली बन, कभी न बुर्के वाली बन”
Bageshwar Dham Dhirendra Shastri: बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आएं दिन अपने बयानों को लेकर और भविष्यवाणी को लेकर हमेशा छाएं रहते हैं। उनका मकसद हमेशा से सनातन धर्म को बढ़ावा देना और हिंदू लड़कियों को सनातन के प्रति जागरूक करना हैं। शास्त्री ने हिंदू लड़कियों से कहा- “दुर्गा बन, तू काली बन, कभी न बुर्के वाली बन”…

Read More: बिहार में किसकी बनेगी सरकार हुई भविष्यवाणी, भगवा-ए-हिंद! और हिंदू राष्ट्र की उठी मांग
हिंदू बहन-बेटी से अपील- दुर्गा बनो, काली बनो
आपको बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जिहाद पर उन्होंने बुरहानपुर में हिंदू बेटी की नृशंस हत्या के बाद एक बड़ा बयान दिया कहा- “देश में बहुत जिहाद चल रहे हैं, जिसमें थूक जिहाद, लैंड जिहाद, लव जिहाद है। प्रायोजित तरीके से कुंठित, संकुचित मानसिकता के लोग हिंदू बहन-बेटियों को अपने प्रेम के झूठे झांसे में फंसाते हैं और जब उनके मंसूबे पूरे नहीं होते, तो उन्हें मौत के घाट उतार देते हैं।
Read More: यूपी में धर्मांतरण गैंग का पर्दाफाश, छांगुर बाबा हुए गिरफ्तार, हुए कई खुलासे

इसलिए हिंदू बेटियों से अपील करते हुए बोले- दुर्गा बनो, काली बनो, लेकिन कभी बुर्के वाली मत बनो। इसके साथ ही उन्होंने कहा – हम दिन-रात प्रयास कर रहे हैं कि हिंदू जागे। जात-पात मिटाकर एक हों, तभी आने वाली पीढ़ी को बचाया जा सकता है। बागेश्वर महाराज ने हिंदू समाज से अपील की, “हिंदू बहन-बेटियों, इस सच्चाई को समझो। हम दिन-रात प्रयास कर रहे हैं कि हिंदू समाज जागे। अभी नहीं जागे तो कभी नहीं। अगर अब भी नहीं जागोगे, तो वह दिन दूर नहीं जब ऐसी घटनाएं हर घर में हो सकती हैं।” जात-पात की करो विदाई, हम सब हिंदी भाई-भाई।”
हिंदू समाज से एकजुट की अपील
बागेश्वर महाराज ने हिंदू समाज से एकजुट होकर ऐसी घटनाओं के खिलाफ आवाज उठाने और अपनी बहन-बेटियों को जागरूक करने की अपील की है। आपको बताते चले कि बीते कुछ समय पहले बिहार में की राजधानी पटना में आयोजित सनातन महाकुंभ के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने जनता को संबोधित किया था और कहा था, “बिहार में वैसे ही बहार है। बिहार पहला राज्य होगा जो हिन्दू राष्ट्र होगा।
Read More: भारत में इतिहास रचने वाली प्रथम महिला Achievers List
उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें गजवा-ए-हिन्द बनाना चाहती हैं, लेकिन हमारा एक ही सपना है कि भगवा-ए-हिन्द होना चाहिए। हमें किसी विरोधियों से दिक्कत नहीं है, हमें उन हिन्दुओं से दिक्कत है जो जाति के नाम पर लड़ाते हैं। हम किसी पालकी के नहीं हैं, जिस-जिस पालकी में हिन्दू हैं, हम उसके हैं।”