भारत में टेस्ला की एंट्री मुंबई में खुला पहला शोरूम, जानें Model और कीमत
Tesla Showroom in India: भारत में टेस्ला की शुरुआत Model Y SUV से हो रही है, जिसका पहला शोरूम मुंबई के Bandra Kurla Complex (BKC) में खोला गया है। ये भारतीय ईवी मार्केट में कंपनी की पहली बड़ी एंट्री है।
भारत में टेस्ला की करें ऑनलाइन बुकिंग– https://www.tesla.com/en_in
भारत में टेस्ला एंट्री, जानें Model और कीमत

एलन मस्क की टेस्ला ने भारत में एंट्री कर ली है, जिसका पहला शोरूम टेस्ला ने मुंबई के Bandra Kurla Complex (BKC) स्थित Maker Maxity Mall में खोल दिया है। फिलहाल दुनिया की पॉपुलर इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला ने आखिरकार भारत में ऑफिशियली कदम रख दिया है, जिसके बाद भारतीय ईवी मार्केट में कंपनी की पहली बड़ी एंट्री है। वहीं बात करें Model और कीमत की तो भारत में टेस्ला की शुरुआत Model Y SUV से हो रही है, इसके Model Y Rear-Wheel Drive की कीमत करीब 60 लाख रुपये है। (लगभग $69,765) वहीं दूसरे वेरिएंट Long Range Rear-Wheel Drive की कीमत 68 लाख रुपये हैं।

Read More: भारत की सड़को पर दौड़ी टेस्ला, बिजनेसमैन लवजी ने की कार अपने नाम
टेस्ला का पूरा इको-सिस्टम महाराष्ट्र में विकसित होगा- देवेंद्र फडणवीस
जैसा कि आप सभी जानते है कि टेस्ला ने मुंबई के BKC स्थित मेकर मैक्सिटी मॉल में अपना पहला शोरूम लॉन्च कर भारतीय बाजार में आधिकारिक प्रवेश किया। जिसको लेकर मुख्यमंत्री फडणवीस ने इसे महाराष्ट्र के लिए गर्व का क्षण बताया। वहीं टेस्ला के महाराष्ट्र से भारत में पहला कदम रखने पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- “आज हम सभी के लिए बहुत ही हर्ष का विषय है कि टेस्ला ने भारत में अपनी शुरुआत मुंबई से की है।”
#LIVE | Inauguration of the 'Tesla Experience Center' at the hands of CM Devendra Fadnavis@Dev_Fadnavis @Tesla_India#Maharashtra #DevendraFadnavis #Mumbai https://t.co/7PVD6CoY5d
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) July 15, 2025
देवेंद्र फडणवीस ने कहा – टेस्ला का एक्स्पीरियंस सेंटर, डिलीवरी नेटवर्क, लॉजिस्टिक्स और सर्विसिंग की सुविधाएं महाराष्ट्र में एक ही साथ शुरू की जा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा- “मुझे गर्व है कि टेस्ला ने महाराष्ट्र और मुंबई को अपने प्रवेश के लिए चुना है, आज इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में महाराष्ट्र अग्रणी बन चुका है और मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में टेस्ला का पूरा इको-सिस्टम महाराष्ट्र में विकसित होगा।”
भारत में टेस्ला की एंट्री
Welcome to Maharashtra @Tesla 🚩
— Sachin ( Modi Ka Parivar ) (@SM_8009) July 15, 2025
Maharashtra CM Devendra Fadnavis today inaugurated the 'Tesla Experience Center' at Mumbai ! #teslaindia #TeslaModelY #DevendraFadnavis #Maharashtra pic.twitter.com/Vs5Pprgzz9
इससे पहले शुक्रवार को टेस्ला ने अपने भारत-केंद्रित एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर “कमिंग सून” लिखते हुए एक ग्राफिक शेयर किया था, जिससे यह संकेत मिल गया था कि कंपनी जुलाई 2025 में भारत में दस्तक देने जा रही है। इसके बाद अब कंपनी ने आधिकारिक रूप से अपने पहले भारतीय शोरूम की शुरुआत कर दी है, जिससे भारतीय ग्राहकों के लिए टेस्ला कारें पहले से ज्यादा सुलभ हो जाएंगी।
Read More: Starlink Internet भारत में हुआ लॉन्च, Free मिल रही स्टारलिंक की किट
जानें भारत में टेस्ला क्यों हैं महंगी
ये कारें Tesla की शंघाई स्थित Gigafactory से भारत लाई जा रही हैं। कंपनी ने $1 मिलियन (लगभग 8.3 करोड़ रुपये) की एक्सेसरीज, सुपरचार्जर और इक्विपमेंट भी चीन और अमेरिका से इंपोर्ट किए हैं। इन सुपरचार्जर्स को मुंबई और आसपास के इलाकों में लगाया जाएगा ताकि शुरुआती कस्टमर्स को चार्जिंग में परेशानी न हो।
Breaking News🔋 : Tesla Model Y India prices are out now⚡️
— Tesla Club India® (@TeslaClubIN) July 15, 2025
Two Variants On- Road Prices:
RWD – ₹61,07,190
LR RWD – ₹69,15,190
Available in – Delhi, Gurugram & Mumbai
Deliveries – Q3 2025 pic.twitter.com/WFaKXxNMuh
टेस्ला की पॉपुलर Model Y SUV भारत में शंघाई से इंपोर्ट होकर आई है, लेकिन इस पर भारी इंपोर्ट ड्यूटी लगने की वजह से इसकी कीमत काफी ज्यादा हो गई है। हर कार पर करीब 21 लाख रुपये से भी ज्यादा टैक्स देना पड़ा है। दरअसल, भारत में कार पूरी तरह से बनकर आती हैं और जिनकी कीमत 40,000 डॉलर से कम होती है, उन पर सीधे 70 प्रतिशत टैक्स लगा दिया जाता है। ऐसे में टेस्ला की एंट्री आसान नहीं मानी जा सकती, क्योंकि उसे भारत में BYD जैसी दमदार चीनी कंपनियों से कड़ी टक्कर मिलने वाली है। BYD पहले से ही भारतीय मार्केट में मौजूद है और अब टेस्ला को यहां टिकने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ सकती है।
NEW⚡️ : Tesla India Website is now live for all🔋
— Tesla Club India® (@TeslaClubIN) July 15, 2025
Visit – https://t.co/xueZVvVL1P https://t.co/MJAC4eteFz pic.twitter.com/wGIrALBlJ2
कैसे करें टेस्ला Model Y की ऑनलाइन बुकिंग?
Unveil event at Mumbai showroom of @Tesla_India ⚡.
— Tesla Club India® (@TeslaClubIN) July 15, 2025
Wall Charger is included with cars.
Additional location to be added overtime. @elonmusk
pic.twitter.com/MMZmHLiV4M
- अगर आप टेस्ला की इलेक्ट्रिक SUV Model Y को खरीदना चाहते हैं, तो इसे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले टेस्ला की ऑफिशियल वेबसाइट Tesla India- https://www.tesla.com/en_in पर जाएं।
- वेबसाइट https://www.tesla.com/en_in पर आपको अलग-अलग मॉडल्स दिखेंगे।
- यहां Model Y पर क्लिक करें और उसका वेरिएंट चुनें, जैसे- Rear-Wheel Drive या Long Range में से कोई सेलेक्ट कर सकते हैं।
- अब आप अपनी कार का कलर, इंटीरियर डिजाइन, व्हील्स और सॉफ्टवेयर फीचर्स जैसे FSD (Full Self Driving) चुन सकते हैं।
- बुकिंग के लिए आपको एक तय अमाउंट ऑनलाइन भरना होता है, वो कंपनी के बुकिंग अमाउंट पर डिपेंड करता है।
- पेमेंट आप डेबिट/क्रेडिट कार्ड या UPI से कर सकते हैं।
- पेमेंट के बाद आपको एक बुकिंग कन्फर्मेशन मेल या SMS मिलेगा, इसमें आपकी बुकिंग ID और बाकी जरूरी डिटेल्स दी जाएगी।
- टेस्ला की टीम आपकी टेस्ट ड्राइव शेड्यूल करेगी, जैसे ही कार अवेलेबल होगी आपको डिलीवरी की तारीख बता दी जाएगी।