ए डी जी मध्यप्रदेश ने यज्ञवेदी का परिक्रमा कर संतो का लिया आशिर्वाद
बांदा। ए डी जी मध्यप्रदेश ने यज्ञवेदी का परिक्रमा कर संतो का लिया आशिर्वाद, पैलानी मवई गांव में आयोजित इक्यावन कुंडीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में पहुंचे।
Read More: लालू परिवार में फूट की सच्चाई, रोहिणी ने तोड़ा रिश्ता
ए डी जी मध्यप्रदेश ने यज्ञवेदी की परिक्रमा
मध्यप्रदेश के ए डी जी ट्रे मवई गांव में आयोजित इक्यावन कुंडीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में पहुंचे, मध्यप्रदेश के ए डी जी ट्रेनिंग राजाबाबू सिंह ने यज्ञवेदी का परिक्रमा कर संत परमेश्वर दास जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा प्रसाद ग्रहण कर कथा स्थल में रामकथा का रसपान कराने वाले लोकेंद्र दास जी महाराज की संगीतमय कथा का रसपान किया कथावाचक लोकेंद्र दास जी महाराज ने कहा- भक्त को मस्तक पर तिलक व गले में तुलसी की माला पहनना चाहिए ।
Read More: SDM अंकित वर्मा की शतकीय पारी से टीम की शानदार जीत
वही ए डी जी ट्रेनिंग ने बताया कि आधुनिक युग में प्रत्येक व्यक्ति को जीवन को तनाव मुक्त, संयमित,सुखमय और शांतिमय बनाने के लिए हार्टफुल नेस की सतत् आवश्यकता है। चौबीस घंटे में एक बार हार्टफुल नेस करें।इस दौरान किसान सेवक जयराम सिंह बछेउरा,ब्लाक प्रमुख बड़ोखर स्वर्ण सिंह सोनू,संजय सिंह पटेल धनंजय सिंह, संतोष रसिन, शासकीय अधिवक्ता विजय बहादुर सिंह परिहार,अंकुर दास जी महाराज,अंकुश दीक्षित आदि मौजूद रहे।
