जहरीला पदार्थ खा लेने से युवती की हुई मौत
बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के गडोला गांव निवासी बबली पत्नी सुरेश विश्वकर्मा उम्र 40 वर्ष की जिला चिकित्सालय में मौत हो गई। मृतक बबली के पति सुरेश विश्वकर्मा राजकोट में मजदूरी करते थे अभी 3 दिन पहले ही वह राजकोट से अपने गांव गडोला आया हुआ था।
गलत दवा से घटी घटना

घटना के समय पति सुरेश विश्वकर्मा पड़ोस में कहीं गया हुआ था, इसी बीच बबली ने अनाज में डालने वाला पाउडर पी लिया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई पड़ोसियों ने पति सुरेश विश्वकर्मा को घटना की जानकारी दी पति तुरंत घर आया और उसे सीएचसी जसपुरा ले गए और हालत खराब होने के पश्चात जिला चिकित्सालय ले गए।
Read More: बाइक सवार ने दूसरी बाइक को पीछे से मारी टक्कर, चार गंभीर रूप से घायल
जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया बता दें कि मृतक बबली के पति अत्यंत ही गरीब एवं भूमिहीन है और उसके चार बेटे हैं घर में किसी भी प्रकार का कोई विवाद नहीं था, शादी के 20 वर्ष हो चुके हैं बबली बीमार रहती थी तथा पढ़ी-लिखी ना होने की वजह से गलत दवा पी लेने से यह घटना घटित हुई है।
पति ने जताया दुख
Read More: अधिवक्ता के बस्ते में हुई चोरी, उप जिला अधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र
मृतक की शादी आज से 20 वर्ष पूर्व कमासिन थाना क्षेत्र के मवई गांव में हुई थी घर में सब कुछ खुशी-खुशी चल रहा था बबली अक्सर बीमार रहती थी और दवा भी खाती थी बिना पढ़ी लिखी होने की वजह से सुखे सिरप की जगह अनाज का पाउडर घोलकर पी लिया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई मृतक के पति सुरेश विश्वकर्मा ने बताया कि मैं तो हर तरीके से बर्बाद हो गया हूं।
थाना पैलानी क्षेत्रान्तर्गत एक महिला द्वारा अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खा लिया जिसे परिजनों द्वारा उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसकी मृत्यु हो गई । सूचना पर पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु भेजा गया है । अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
— Banda Police (@bandapolice) November 15, 2025
इस खबर पर हुई पुलिस कार्रवाई को लेकर बांदा पुलिस ने सोशल मीडिया X पर रिपोस्ट करते हुए जवाब दिया- “थाना पैलानी क्षेत्रान्तर्गत एक महिला द्वारा अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खा लिया जिसे परिजनों द्वारा उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसकी मृत्यु हो गई । सूचना पर पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु भेजा गया है । अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।”
