उत्तर प्रदेशखेल

सदर एकादश ने पैलानी एकादश को 10रन से हराया

बांदा। सदर एकादश की तरफ से एडीएम न्यायिक माया शंकर यादव और सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला ने अर्ध शतकीय पारी खेली । उपजिलाधिकारी पैलानी अंकित वर्मा की शतकीय पारी के बावजूद पैलानी एकादश की टीम हार गई स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता बढ़ाने हेतु खेला गया।

फ्रेंडली मैच

रविवार को तहसील पैलानी एकादश तथा बांदा सदर एकादश के बीच बांदा पुलिस लाईन स्टेडियम में मतदाता जागरूकता हेतु फ्रेंडली मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांदा सदर एकादश की टीम ने निर्धारित 18 ओवरों में 180 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पैलानी एकादश की टीम ने 18 ओवर में 170 रन ही बना पाए और 10 रन से मैच हार गए ।

Read More: पैलानी लेखपाल संघ का सांकेतिक धरना, वेतनमान व भत्तों में सुधार की मांग

जानें किसने बनाएं कितने रन

उपजिलाधिकारी पैलानी अंकित वर्मा ने शतक लगाने के साथ नाबाद 110 रनों की पारी खेली। जबकि बांदा सदर एकादश की तरफ से एडीएम न्यायिक मायाराम यादव एवं सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला ने अर्धशतक लगाये। उपजिलाधिकारी सदर नमन मेहता ने 22 रन बनाए।सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला और तहसीलदार सदर विकास पाण्डेय ने अपने 3 ओवर में 3- 3 विकेट प्राप्त किए। सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला को 52 रन और 3 विकेट के लिए मैन आफ द मैच चुना गया।

Read More: जहरीला पदार्थ खा लेने से युवती की हुई मौत

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *