उत्तर प्रदेश

बरेली जुमे की नमाज से पहले अलर्ट जारी, 8,000 पुलिसकर्मी तैनात, इंटरनेट बंद

Bareilly Juma Namaz: बरेली में बीते शुक्रवार को हुई जुमे की नमाज के बाद आज यानी जुमे की नमाज को लेकर पहले से प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है, इस बार कोई हिंसा ना बढ़े और मामला शांत रहे इसके लिए नमाज से पहले ही शहर में 8,000 पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।

प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

बरेली जुमे की नमाज से पहले अलर्ट जारी,  8,000 पुलिसकर्मी तैनात, इंटरनेट बंद

Read More: बरेली हिंसा पर सीएम योगी ने दी चेतावनी- मौलाना भूल गया UP में शासन किसका है

आपको बताते चले कि नमाज से पहले ही बरेली में खानकाह और उलेमाओं ने जुमे की नमाज के बाद लोगों से सीधे घर लौटने की अपील की उन्होंने कहा- अफवाहों या भड़काने वाले तत्वों के बहकावे में न आएं प्रशासन की तरफ से भी कड़ी सुरक्षा के इंतेजाम किए गए हैं। इसके साथ ही प्रशासन ने लोगों से अपील की है किसी भी तरह के अफवाहों या भड़काने वाले तत्वों के बहकावे में न आएं। साथ ही प्रशासन की तरफ से भी कड़ी सुरक्षा के इंतेजाम किए गए हैं। साथ ही मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी शांति की अपील की है।

बरेली में सख्त इंतजाम

पिछले शुक्रवार जुमे की नमाज को मचे उपद्रव के बाद इस जुमे की नमाज से पहले ही प्रशासन अलर्ट हो गया हैं इसके लिए नमाज से पहले शहर में सख्त इंतजाम किए गए हैं।

  • बरेली में 8,000 पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।
  • बरेली शहर को पांच सेक्टर में बांटकर एक-एक एएसपी को प्रभारी बनाया गया है।
  • बरेली में 13 सीओ तैनात किया गया है।
  • 700 दारोगा तैनात किया गया है।
  • 2500 सिपाही तैनात किया गया है।
  • दूसरे जिलों से आई फोर्स को चौराहों, मस्जिदों के आसपास तैनात किया गया है।
  • निगरानी के लिए चप्पे-चप्पे पर ड्रोन चलाएं जा रहे हैं।
  • सुरक्षा व्यवस्था के लिए गुरुवार दोपहर तीन बजे से शनिवार दोपहर तीन बजे तक यानी 48 घंटे तक के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
बरेली जुमे की नमाज से पहले अलर्ट जारी,  8,000 पुलिसकर्मी तैनात, इंटरनेट बंद

जानें क्यों भड़की थी हिंसा

बताते चले कि पिछले हफ्ते शुक्रवार की नमाज़ के बाद ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टर विवाद को लेकर एक प्रदर्शन रद्द होने के बाद शहर में हिंसा भड़क उठी थी। जिसके बाद आज शाम मस्जिदों में जुमे की नमाज से पहले उत्तर प्रदेश के बरेली में तनाव के बीच इंटरनेट बंद कर दिया गया है, सड़कें सुनसान हैं और सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। साथ ही बतादें कि मिली जानकारी की मानें तो शुक्रवार की नमाज़ के बाद एक मस्जिद के बाहर 2,000 से ज़्यादा प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हुई थी, जिसके बाद 81 लोगों को गिरफ़्तार किया गया था।

जानें क्यों बंद किया गया इंटरनेट

अधिकारियों ने कहा है कि इंटरनेट सेवा पर यह प्रतिबंध फ़ेसबुक, यूट्यूब और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए अफ़वाहें फैलने और सांप्रदायिक तनाव भड़काने से रोकने के लिए शनिवार तक इंटरनेट बंद रहेगा। जोकि गुरुवार दोपहर 3 बजे से चार ज़िलों में शनिवार 4 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे तक 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी।

Read More: बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ के लिए नमाज के बाद हुआ बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

इसके अलावा, गृह सचिव गौरव दयाल द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि एसएमएस सेवाएं, मोबाइल इंटरनेट और डेटा, साथ ही ब्रॉडबैंड और वायरलेस कनेक्शन भी निलंबित रहेंगे। यह फैसला बरेली के जिलाधिकारी अवनीश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की सिफारिश पर लिया गया, ताकि सोशल मीडिया के जरिए फैलने वाली अफवाहें शांति भंग न करें। साथ ही जानकारी के लिए बतादें कि बरेली के अलावा शाहजहांपुर, पीलीभीत और बदायूं जिलों में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है, जहां दशहरा की तैयारियों के बीच सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है।

https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/bareilly-bareilly-turns-fortress-ahead-of-jume-ki-namaj-live-updates-ws-kl-9691430.html

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *