बरेली हिंसा पर सीएम योगी ने दी चेतावनी- मौलाना भूल गया UP में शासन किसका है
Lucknow: बरेली में उठी हिंसा को यूपी पुलिस ने तुरंत ही लाठी चार्ज करके शांत कर दिया था, इसके पहले ही तौकीर रजा ने प्रदर्शन करने का ऐलान किया था जिसके बाद से ही पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया था और हालात ना बिगड़े इसके लिए ड्रोन के साथ खुद भी नजर बनाए रखे हुई थी, वहीं आज बरेली हिंसा को लेकर यूपी सीएम आदित्यनाथ ने चेतावनी देते हुए कहा- मौलाना भूल गया UP में शासन किसका है।
Read More: बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ के लिए नमाज के बाद हुआ बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
सीएम योगी ने दी मौलाना को चेतावनी
बताते चले कि यूपी के बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद के चलते शुक्रवार को शहर भर में जमकर हिंसा हुई। जिस पर हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठी भी चार्ज करना पड़ा था, इसके साथ ही पुलिस ने आज यानी की शनिवार को सख्त कार्रवाई करते हुए मौलाना तौकीर रजा को हिरासत में ले लिया है। इस बीच लखनऊ में आयोजित ‘विकसित उत्तर प्रदेश विजन @ 2047’ कार्यक्रम में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुले मंच से चेतावनी देते हुए कहा- कल बरेली में एक मौलाना भूल गया कि यूपी में शासन किसका है। दंगाइयों को हमने सबक सिखाया। दंगा करने से पहले अब ये 100 बार सोचेंगे।
कुछ लोगों को शांति अच्छी नहीं लगती…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 27, 2025
जब भी कोई हिंदू पर्व और त्योहार आता है, उनको गर्मी आने लगती है और उनकी गर्मी को शांत करने के लिए हमें डेंटिंग-पेंटिंग का सहारा लेना पड़ता है… pic.twitter.com/fsQWX3HCht
इसके आगे बरेली हिंसा को लेकर सीएम योगी ने कहा- यूपी में हिंसा के बाद अब ना कर्फ्यू लगेगा और ना सिस्टम रुकेगा, तुम्हारी आने वाली पीढ़ी दंगा करना भूल जाएगी। मौलाना को क्या लगा कि वो जब चाहे व्यवस्था को रोक सकता है तो हम साफ कर दे रहे है कि न तो नाकाबंदी होगी और न कर्फ्यू लगेगा।
Read More: ECI ने लॉन्च किया e-Sign फीचर: अब वोटर लिस्ट में डिलीशन-करेक्शन होगा और भी सुरक्षित
‘यही डेंटिंग-पेंटिंग कल आपने बरेली के अंदर देखा होगा’
लखनऊ में आयोजित ‘विकसित उत्तर प्रदेश विजन @ 2047’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- जब भी पर्व आते थे तब उत्पात शुरू हो जाता था। अब उत्पातियों और उपद्रवियों को पता लगेगा। उन्हें उनकी सात पीढ़ियां याद आएंगी क्योंकि कभी-कभी लोगों की बुरी आदतें नहीं जाती हैं तो उसके लिए उनकी डेंटिंग पेंटिंग करवानी पड़ती है। यही डेंटिंग- पेंटिंग कल आपने बरेली के अंदर देखा होगा।
Bareilly, Uttar Pradesh: After Friday prayers, people protested carrying “I Love Muhammad” banners, chanting slogans such as “Allahu Akbar.” When police tried to calm the protesters and the situation got out of control, they resorted to a baton charge to restore order pic.twitter.com/QEO85o5j5P
— IANS (@ians_india) September 26, 2025
सीएम योगी ने कहा- मौलाना भूल गया UP में शासन किसका है। 2017 से पहले यूपी में यही चलन था मगर अब ऐसा नहीं होगा। हमने जो सबक सिखाया है, उससे आने वाली पीढि़यां दंगे करने से पहले दो बार सोचेंगी। हमारी सरकार में हमने कभी कर्फ्यू नहीं लगने दिया। यूपी के विकास की कहानी यहीं से शुरू होती है। योगी ने कहा कि जिस भाषा में समझेगा, उसे वैसे ही समझाएंगे। किसी भी दंगाई को बख्शा नहीं जाएगा। आप सिस्टम को ब्लॉक नहीं कर सकते।
पहले सीएम आवास दंगाईयों का राज था
जो लोग ' I Love Muhammad' कहकर अव्यवस्था, आगजनी और तोड़फोड़ का सहारा ले रहे हैं…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 27, 2025
उन्हें मालूम है कि यह शारदीय नवरात्रि है…
'चण्ड-मुण्ड' बनकर कार्य करोगे तो माँ भगवती कभी बर्दाश्त करने वाली नहीं हैं… pic.twitter.com/3XuKey7Zm9
पहले सरकारों ने हर जिले में एक माफिया दिया था। जिले की सत्ता माफिया को चलाने की छूट दी गई थी। हर व्यक्ति अपनी पहचान को मोहताज था। खेती-बाड़ी चौपट थी। नौजवानों की नौकरियों पर सेंध लगाती थी। उनकी नीलामी होती थी। चाचा-भतीजा वसूली के लिए निकल पड़ते थे। वसूली का गैंग चलता था। ट्रांसफर और पोस्टिंग में उनके दलाल बोली लगाया करते थे। हमने उनके अनैतिक और अवैध व्यापार पर प्रहार किया है। उनके चेले चिल्लाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पहले CM आवास में दंगाई सम्मानित होते थे, अब हिंसा से पहले कई बार सोचेंगे।
Read More; दिवाली से पहले यूपी सीएम ने दिया विधायकों और छात्रों को बड़ा तोहफा
उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर होगा तो विकसित भी होगा
यूपी सीएम ने कहा – उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर होगा तो विकसित भी होगा, उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आप भी ‘समर्थ उत्तर प्रदेश’ पोर्टल पर QR कोड को स्कैन करते हुए अपने सुझाव को भेज सकते हैं… पर्व और त्योहार को शानदार तरीके से, सरकार की गाइडलाइन के अनुसार उत्साह के साथ आयोजित करें। जोश होना चाहिए, लेकिन जोश में होश भी होना चाहिए।
अगर किसी ने सड़कों पर प्रदर्शन करके उपद्रव करने का दुस्साहस किया…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 27, 2025
चेतावनी दे रहा हूं,
उनको इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी… pic.twitter.com/DgSWsZ9wNa
उन्होंने आगे कहा- जो लोग ‘ I Love Muhammad’ कहकर अव्यवस्था, आगजनी और तोड़फोड़ का सहारा ले रहे हैं… उन्हें मालूम है कि यह शारदीय नवरात्रि है।
‘चण्ड-मुण्ड’ बनकर कार्य करोगे तो माँ भगवती कभी बर्दाश्त करने वाली नहीं हैं। कुछ लोगों को शांति अच्छी नहीं लगती। जब भी कोई हिंदू पर्व और त्योहार आता है, उनको गर्मी आने लगती है और उनकी गर्मी को शांत करने के लिए हमें डेंटिंग-पेंटिंग का सहारा लेना पड़ता है।
उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर होगा तो विकसित भी होगा,
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 27, 2025
उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आप भी 'समर्थ उत्तर प्रदेश' पोर्टल पर QR कोड को स्कैन करते हुए अपने सुझाव को भेज सकते हैं… pic.twitter.com/XfYKAZp8Zr
तौकीर रजा ने विरोध-प्रदर्शन का किया था ऐलान
गौरतलब है कि मौलाना तौकीर रजा ने ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद को लेकर विरोध-प्रदर्शन का ऐलान किया था। पुलिस और प्रशासन ने इसे मंजूरी नहीं तो लोग भड़क गए। जबरदस्ती सड़क पर उतरकर नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो पत्थर फेंकने लगे। सड़क पर खड़े वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। लोग जान बचाकर भागे। इससे जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं।