मनोरंजन/फोटोगैलरी

भाई के साथ लौट आया Bigg Boss-19 का सीजन, इस बार चलेगी घरवालों की सरकार

Bigg Boss 19 Teaser: टीवी का सबसे फेमस और सभी के घरों में छाने वाला विवादित के साथ ही सभी का पसंदीदा शो ‘Bigg Boss 19’ का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है, क्योंकि जल्द ही आपके घरों और दिलों में राज करने सभी के भाईजान ‘Bigg Boss 19’ के साथ आ रहे हैं।

भाई के साथ लौट आया Bigg Boss-19 का सीजन, इस बार चलेगी घरवालों की सरकार

Read More: ब्राह्मण परिवार ने मनाया गोस्वामी तुलसी दास जी की जयंती, विचार संगोष्ठी ने दिया संस्कार का ज्ञान

Bigg Boss 19 शो का प्रोमो रिलीज

आपको बतादें कि ‘Bigg Boss 19’ शो का प्रोमो भी रिलीज हो गया है जिसे देखने के बाद शो को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट भी लगातार बढ़ रही है। वहीं शो के प्रोमो में सलमान खान नजर जिसे देख साफ पता चल रहा है कि इस बार का भी शो बेहद ही हैरान कर देने वाला और धमाकेदार होने वाला हैं। वहीं सलमान के नेता वाले लुक को देखकर पता चल रहा है कि Bigg Boss 19 शो में भी सरकार बनने वाली हैं।

बिग बॉस-19 की रिलीज डेट आउट

बता दें कि अभी तक आधिकारिक तौर पर बिग बॉस-19 के कंटेस्टेंट्स के नामों का खुलासा नहीं किया गया है। फिलहाल सलमान खान ने ऐलान कर दिया है कि 24 अगस्त से ये रियलिटी शो शुरू होना वाला है और फैंस का इंतजार खत्म होने वाला हैं। इसके साथ ही इस बार शो को और भी रोमांचक बनाने के लिए सीजन को पहले से ज्यादा लंबा रखा गया है।

वहीं सूत्रों की मानें तो मेकर्स इस सीजन में कुछ अनोखे ट्विस्ट लाने की योजना बना रहे हैं, जो दर्शकों को बांधे रखेंगे। शो का थीम और घर का डिजाइन भी हर बार की तरह खास होने वाला है

Read More: मालेगांव ब्लास्ट में साध्वी समेत सातों आरोपी, भावुक प्रज्ञा बोली- मुझे अपने ही देश में आतंकवादी…

जानें कहां और कब देख सकेंगे शो

भाई के साथ लौट आया Bigg Boss-19 का सीजन, इस बार चलेगी घरवालों की सरकार

बताते चले कि बिग बॉस 19 को कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर देखा जा सकेगा। शो का प्रीमियर रात 9 बजे होगा, और इसके बाद हर हफ्ते कंटेस्टेंट्स के बीच टास्क, इमोशन्स और झगड़े देखने को मिलेंगे। सलमान खान वीकेंड का वार एपिसोड में कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते दिखेंगे, जो शो का सबसे मजेदार हिस्सा होता है। फैंस सोशल मीडिया पर पहले से ही बिग बॉस 19 को लेकर उत्साहित हैं। कई लोग अपने पसंदीदा सेलेब्स को शो में देखने की उम्मीद कर रहे हैं। अगर आप भी बिग बॉस के दीवाने हैं, तो 24 अगस्त को तैयार रहें इस मनोरंजन भरे सफर के लिए! और देखे ‘घरवालों की सरकार’ कैसे होगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *