देश दुनियाचुनाव

बिहार चुनाव पर तेजस्वी ने किए वादे और दावे, सुधांशु ने कहा- क्या बिहार में शरिया…

Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच वादे और दावे का वार बिहार में पक्ष और विपक्ष की तरफ जारी हो गया है, कभी बिहार को स्कॉटलैंड बनाने का दावा होता है तो कभी वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंकने की बात कही जाते हैं। बतादें कि बिहार विधानसभा चुनावों से पहले RJD नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री पद को लेकर कहा मैं ही मुख्यमंत्री का चेहरा हूं।

बिहार चुनाव पर तेजस्वी ने किए वादे और दावे, सुधांशु ने कहा- क्या बिहार में शरिया...

तेजस्वी के वादे और दावे

Read More:बिहार सीएम नीतीश ने कैबिनेट बैठक में लगाई 46 एजेंडों पर मुहर, जानें क्या लागू हुई योजना

आपको बताते चले कि बिहार विधानसभा चुनाव जल्द ही होने को है जिसकी बीच तेजस्वी यादव ने खुद को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बताया है, उन्होंने दावा पेश किया है कि इसमें इंडिया गठबंधन की सहमति है। इतना ही नहीं तेजस्वी ने सरकार बनने को लेकर कई वादे भी करते हुए कहा- सरकार बनी तो बिहार को स्कॉटलैंड बना देंगे। इसके साथ ही तेजस्वी यादव द्वारा वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंकने की बात कही। जिस पर भाजपा से सुधांशु त्रिवेदी ने कहा- क्या बिहार में ISIS से भी कठोर शरिया लागू करना चाहते हैं।

वहीं भाजपा नेताओं पर सख्त हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा- भाजपा के नेता सब चिंटू हैं, ये लोग नमाजवाद और मौलाना स्क्रिप्ट की बात करते हैं। बिहार में जाति धर्म की राजनीति नहीं होने देंगे। तेजस्वी ने कहा- “NDA की सरकार जाने वाली है, हमारी सरकार, यानी गरीब की सरकार बनते ही #Waqf संशोधन कानून को हम लोग खत्म कर देंगे”

तेजस्वी यादव पर सुधांशु त्रिवेदी ने साधा निशाना

Read More: बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन शुरू हर घर जाएंगे BLO, पहली बार होगी e-Voting

बतादें कि राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना के गांधी मैदान में वक्फ कानून को “कूड़ेदान में फेंकने” की बात कही थी। जिसके बाद सियासी हलचल तेज हो गई हैं। जिसके बाद भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने इस बयान को संसद और संविधान का अपमान बताते हुए INDI गठबंधन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने पूछा कि क्या महागठबंधन बिहार में सरिया कानून जैसा सिस्टम लागू करना चाहता है।

भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-“यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि पटना के उसी गांधी मैदान में जहां आपातकाल के समय लाखों लोगों ने संविधान की रक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डाली थी, वहीं अब तेजस्वी यादव जैसे नेता कह रहे हैं कि संसद से पारित कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे।” उन्होंने इसे संसद और न्यायपालिका दोनों का अपमान बताया।

त्रिवेदी ने सवाल उठाते हुए कहा – क्या INDI गठबंधन बिहार में सऊदी अरब, इंडोनेशिया, तुर्की या फिर ISIS से बड़ा शरिया कानून लागू करना चाहता है? यह सोच बेहद खतरनाक है। हमें इस पर स्पष्ट जवाब चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा और NDA इस बात के लिए संकल्पित है कि संविधान को कोई ठेस न पहुंचे और कोई भी उसे ‘कूड़ेदान’ में नहीं फेंक सकेगा।

सुधांशु के वार पर तेजस्वी का पलटवार

सुधांशु के निशाना साधने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा सुधांशु त्रिवेदी अपनी दम पर नेता नहीं बने हैं। इसके साथ ही वक्फ कानून को जनविरोधी बताया। दरअसल तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में कहा था कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने साफ कर दिया है कि वक्फ कानून मुस्लिम समाज की संपत्ति पर हमला है। हमने संसद में इसका विरोध किया, और अब अदालत का दरवाजा भी खटखटाया है। इसके साथ ही तेजस्वी ने दावा किया कि यह कानून अल्पसंख्यकों के अधिकार छीनने का षड्यंत्र है।

वहीं बात करें तेज प्रताप यादव की तो इस पर बयान देते हुए तेजप्रताप यादव ने साफ किया कि जो हुआ वो मुझे पसंद नहीं हैं। तेजस्वी यादव ने कहा- केंद्र और राज्य में सरकार साझा करने वाली भारतीय जनता पार्टी को ये याद दिलाना होगा कि हिंदुओं, मुसलमानों, सिखों और ईसाइयों के बलिदान से देश को आजादी मिली थी। कोई ये ना समझे कि देश उसके पिता की प्रॉपर्टी है, उन्होंने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर भी भाजपा पर हमला बोला। तेजस्वी ने कहा- लोगों को मताधिकार से वंचित करने की किसी भी साजिश को सफल नहीं होने देना है।

तेजस्वी ने आयोग पर बोला हमला

तेजस्वी ने मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर निर्वाचन आयोग पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा- “बीजेपी की मदद के लिए आयोग मतदाता सूची में छेड़छाड़ कर रहा है। हमें सतर्क रहना होगा और लोगों को उनके मताधिकार से वंचित करने की हर साजिश को नाकाम करना होगा।”

बिहार की तकदीर और तस्वीर बदल देंगे- तेजस्वी

बिहार चुनाव पर तेजस्वी ने किए वादे और दावे, सुधांशु ने कहा- क्या बिहार में शरिया...

गरीबी तो हटा नहीं सकी भाजपा-जदयू सरकार, इसीलिए अब अधिकारों को छीनकर गरीब का ही सफाया करना चाहती है! तेजस्वी ने आगे दावा किया- बिहार के युवाओं की जवानी बर्बाद नहीं होने देंगे। NDA को 20 साल दिए मैं आपसे सिर्फ़ 20 महीने मांग रहा हूँ। हम सब मिलकर बिहार की तकदीर और तस्वीर बदल देंगे।

रोजगार, शिक्षा, महंगाई, पलायन, स्वास्थ्य, गरीबी, भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, अफसरशाही, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मानसिक रूप से अस्वस्थ होना… यही बिहार के वास्तविक मुद्दे हैं और तेजस्वी यादव केवल जनता के असली मुद्दों पर ही बात करते हैं!

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *