बिहार चुनाव से पहले ECI ने किए नए बदलाव, गाइड लाइन जारी
बिहार विधानसभा चुनाव: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ने आज प्रेस वार्ता के दौरान कई बड़े ऐलान किया है साथ ही चुनाव कब होना है इसकी तारीख भी सामने आ गई हैं।
Read More: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग की तैयारी तेज, त्योहारों का रखा जाएगा ख्याल
चुनाव आयोग की अपील
CEC Gyanesh Kumar thanks the people of #Bihar for their enthusiastic participation in the SIR and greets them ahead of the Bihar Assembly Elections 2025#ECI #BiharElections2025 pic.twitter.com/WSzSJD2Bbh
— Election Commission of India (@ECISVEEP) October 5, 2025
बताते चले कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग तैयार है और बिहार की तरह पूरे देश में SIR कराया जाएगा, इसके साथ ही आयोग ने ऐलान कर दिया है कि बिहार विधानसभा चुनाव 22 नवंबर से पहले हो जाएंगे। आपको बतादें कि पटना में किए गए प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार के वोटर्स से मतदान में बढ़कर हिस्सेदारी लेने की अपील भी की है।
#ECI to hold Press Conference on review of poll preparedness for forthcoming Assembly Elections in #Bihar– 2025
— Election Commission of India (@ECISVEEP) October 5, 2025
Watch live here : https://t.co/7CuAWtfQHz
साथ ही उन्होंने यह भी सुनिश्चित कर दिया है कि बिहार विधानसभा चुनाव 22 नवंबर से पहले हो जाएंगे क्योंकि बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर तक है, आयोग ने लोगों से अपील की है कि बिहार के वोटर्स से मतदान में बढ़कर हिस्सेदारी ले साथ ही इसको भी पावन छठ पर्व की तरह ही मनाएं। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार की तरह पूरे देश में SIR कराए जाएगा।
Read More: बिहार विधानसभा चुनाव: CM नीतीश लगाई 43 प्रस्तावों पर मुहर, महिलाओं को 35% आरक्षण
बिहार चुनाव को लेकर आयोग की तैयारियां
Day 2/Patna: #ECI reviews preparedness for upcoming #Bihar Legislative Assembly Elections, 2025
— Election Commission of India (@ECISVEEP) October 5, 2025
In images : Commission’s meeting with CS, DG and other Senior Officers. pic.twitter.com/nSqXPnlaWf
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने पटना में प्रेस कांफ्रेस किया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पोलिंग बूथ की 100 प्रतिशत कास्टिंग होगी। इसके साथ ही बताते चले कि इस बार बिहार चुनाव से कई नई चीजों की शुरुआत चुनाव में आयोग द्वारा की जा रही है जो आने वाले अन्य राज्यों के चुनाव में और लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा।
Day 2/Patna: ECI reviews preparedness for upcoming Bihar Legislative Assembly Elections, 2025
— Election Commission of India (@ECISVEEP) October 5, 2025
In images : Commission’s review meeting with @CEOBihar, SPNO and CAPF Nodal Officer pic.twitter.com/vCfLZWwedC
बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं और चुनाव समय पर संपन्न होंगे। चुनाव आयोग की पूरी टीम दो दिनों से बिहार में सक्रिय है। इस दौरान टीम ने पटना में राजनीतिक दलों, प्रशासनिक चुनाव अधिकारियों, राज्य के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों, प्रवर्तन एजेंसियों, मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO), विशेष पुलिस नोडल अधिकारी (SPNO), और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के नोडल अधिकारियों के साथ बैठकें की हैं, ताकि चुनाव की तैयारी पूरी तरह सुनिश्चित की जा सके।
Read More: बिहार चुनाव पर तेजस्वी ने किए वादे और दावे, सुधांशु ने कहा- क्या बिहार में शरिया…
Day 2/Patna: #ECI reviews preparedness for upcoming #Bihar Legislative Assembly Elections, 2025
— Election Commission of India (@ECISVEEP) October 5, 2025
In images : Commission’s meeting with Heads/Nodal Officers of Enforcement Agencies pic.twitter.com/PNpOwTCAH7
चुनाव आयोग ने किए नए बदलाव
पटना में प्रेस कांफ्रेस के दौरान चुनाव आयोग ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के साथ इस बार नए बदलाव देखने को मिलेंगे। चुनावी पारदर्शिता और मतदाताओं की सुविधा के लिए चुनाव आयोग ने जो फैसले लिए हैं उनकी शुरुआत बिहार से होने जा रही है। तो आइये जानते है क्या नए फैसले लिए गए हैं

चुनाव आयोग ने बताया कि अब किसी भी पोलिंग बूथ पर 1200 से ज्यादा मतदाता नहीं होंगे। इससे व्यवस्था से मतदान प्रक्रिया और सुरक्षा दोनों बेहतर होंगी।
सभी बूथ पर वोटिंग प्रक्रिया लाइव होगी, अभी तक 50-60 प्रतिशत बूथ पर ही वोटिंग वेब कास्ट होती थी अब पोलिंग स्टेशन पर 100% वेबकास्टिंग होगी।
ईवीएम में प्रत्याशियों की रंगीन फोटो होगी।
बैलेट पेपर पर सीरियल नंबर बड़ा होगा।
मतदाताओं को दी जाने वाली वोटर स्लिप बूथ की संख्या बड़े अक्षरों में होगी, जिससे बूथ खोजना आसान होगा।
BLO (Booth Level Officer) अब मतदाताओं से सीधे संपर्क करेंगे और पहचान में आसानी के लिए उन्हें ID कार्ड प्रदान किए गए हैं।
इसके अलावा, मोबाइल जमा कर वोट देने की सुविधा भी शुरू की गई है, ताकि मतदाता पोलिंग बूथ पर मोबाइल लेकर न आएं। सभी 90 हजार पोलिंग बूथ पर यह सुविधा होगी।
बूथ से 100 मीटर की दूरी से हर प्रत्याशी अपने एजेंट को लगा सकते हैं।
वन स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म भी बिहार में लागू होगा।
अब पोस्टल बैलेट की गिनती ईवीएम के आखिरी दो राउंड से पहले होगी।
चुनाव खत्म होने के बाद कितने लोगों ने वोट किया, कितनी महिलाओं ने वोट किया, मतदान कितने प्रतिशत रहा इसकी जानकारी भी दी जाएगी।
चुनाव खत्म होने के कुछ ही दिन में सबको डिजिटल इंडेक्स कार्ड मिल जाएगा।
पहली बार बूथ लेवल एजेंट्स (बीएलए) की ट्रेनिंग हुई। दिल्ली में 700 बीएलए का प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
बूथ लेवल ऑफिसर के लिए भी फोटो आईडी कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा।