देश दुनियाचुनावज्योतिष-धर्म

बिहार में किसकी बनेगी सरकार हुई भविष्यवाणी, भगवा-ए-हिंद! और हिंदू राष्ट्र की उठी मांग

Bihar: बिहार में चुनाव होने में अभी समय बाकी है मगर चुनाव से पहले ही किसकी सरकार बनेगी इसकी भविष्यवाणी हो गई हैं। आपको बतादें कि बिहार की राजधानी पटना में आयोजित सनातन महाकुंभ में जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने बिहार चुनाव को लेकर दावा करते हुए कहा- जो हिंदुत्व के लिए संघर्ष करेगा, उसे ही सत्ता मिलेगी।

Read More: बिहार चुनाव पर तेजस्वी ने किए वादे और दावे, सुधांशु ने कहा- क्या बिहार में शरिया…

भगवा-ए-हिंद! का सपना – धीरेंद्र शास्त्री

बिहार में किसकी बनेगी सरकार हुई भविष्यवाणी, भगवा-ए-हिंद! और हिंदू राष्ट्र की उठी मांग

आपको बतादें कि बिहार की राजधानी पटना में सनातन महाकुंभ का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर के प्रख्यात संत, महात्मा, जगद्गुरु और महामंडलेश्वर शामिल हुए। इस आयोजन में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री, जगद्गुरु रामभद्राचार्य भी शामिल हुए। जहां उन्होंने अपने देखे हुए भगवा-ए-हिंद! के सपने का जिक्र किया। धीरेंद्र शास्त्री ने यह भी कहा- कई ताकतें गजवा-ए-हिंद बनाना चाहती हैं। हमारे धर्म पर घात हुआ तो प्रतिघात करूंगा। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि वह किसी धर्म के विरोधी नहीं हैं, पर हिंदू राष्ट्र की बात करते रहेंगे।

उन्होंने कहा – मैं किसी धर्म का विरोधी नहीं हूं, मुसलमानों और ईसाइयों से कोई दिक्कत नहीं है, मैं किसी एक पार्टी का नहीं हूं। हम न झुकेंगे, न हार मानेंगे। यहां उन्होंने यह भी कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा। उन्होंने कहा कि जाति से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद के लिए जीना। भाषा के नाम पर खुद को बंटने मत देना। मैं हिंदू हूं और हिंदुत्व की बात करूंगा।

बिहार में किसकी बनेगी सरकार हुई भविष्यवाणी, भगवा-ए-हिंद! और हिंदू राष्ट्र की उठी मांग

बिहार का चुनाव होगा निर्णायक- जगद्गुरु

वहीं जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने धार्मिक और राजनीतिक मुद्दों सहित कई विषयों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- “सनातन धर्म को जो काटना चाहेगा, खुद कट जाएगा।” इसके अलावा उन्होंने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा- बिहार हिंदूओं को सत्ता नहीं सौंपेगा, सत्ता उसी को मिलेगी जो हिंदुत्व के लिए संघर्ष करेगा। अगला चुनाव निर्णायक होगा” इसके साथ ही स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा- हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा।

सीता जी को राज्य देवी दर्जा दिलाएंगे- जगद्गुरु रामभद्राचार्य

बिहार चुनाव के दावे के साथ ही बिहार माता सीता जी के मंदिर को लेकर भी जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने स्पष्ट करते हुए कहा- सीता जी का मंदिर तो हम बनवाएंगे ही, साथ ही हम सीता जी को बिहार की राज्य देवी का भी दर्जा दिलाएंगे। साथ ही लालू यादव पर निशाना साधते हुए जगद्गुरु कहा – हम जय सिया राम नहीं कहेंगे, हम जय श्री राम कहेंगे।

Read more: बिहार चुनाव के लिए चिराग ने भरी हुंकार, उठाया RJD और कांग्रेस का नाकाब

लालू पर जगद्गुरु ने साधा निशाना

सीता जी को श्री भी कहा गया है, सीता जी ही महाकाली बनकर भगवान राम के बाण में आईं और आतंकियों का नाश कर दिया। हम हिंदू विरोधियों को कभी भी सत्ता नहीं देंगे। सत्ता उसी को मिलेगी। इसके साथ ही लालू पर निशाना साधते हुए कहा – मुझे पद्मविभूषण मिला तो एक नेता ने कहा – यहां कथावाचकों को भी पद्मविभूषण मिल गया… तुम तो खाते-खाते पशु का भी चारा खा गए।

पिछली सरकार को लेकर रामभद्राचार्य ने किया खुलासा

इसी के साथ ही स्वामी रामभद्राचार्य ने पिछली सरकार को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा -जब आज की सरकार नहीं थी, तब मेरी रामकथा के लिए इजाजत नहीं दी गई थी। तब मैंने कहा था कि जब यह सरकार जाएगी, तभी मैं यहां आऊंगा। आज वह सरकार नहीं है, तभी आज आया हूं।

उन्होंने कहा कि अगले निर्वाचन के बाद मैं इसी गांधी मैदान में नौ दिन की कथा करने आऊंगा। उन्होंने कहा – रामधारी सिंह दिनकर ने कहा था, “अब रण बड़ा भीषण होगा।” अब संघर्ष करना है। लोग परशुराम जी को ब्राह्मण वादी कहते हैं लेकिन वे ब्राह्मण वादी नहीं थे, आतंक का दमन करने के लिए उनका अवतरण हुआ था।

Read More: बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन शुरू हर घर जाएंगे BLO, पहली बार होगी e-Voting

रामभद्राचार्य ने आगे कहा – राम विरोधियों का दमन करेंगे। कान खोलकर सुन लो जो लोग शरिया कानून हटाना चाहते हैं यहां संभव नहीं है। वक्फ बोर्ड अब नहीं हटेगा। ट्रिपल तलाक अब नहीं हटेगा। कश्मीर से 370 की धारा नहीं हटेगी। हम सभी हिंदुत्व के पथ पर चलेंगे। यहां न कोई सवर्ण, यहां न कोई अवर्ण है।

रामभद्राचार्य ने की हिंदू राष्ट्र की मांग

वहीं बिहार में जाति के आधार पर जनगणना को लेकर रामभद्राचार्य ने कहा- जाति के आधार पर जनगणना के पक्ष में मैं नहीं हूं, क्योंकि एक मात्र हिंदुत्व की चर्चा करो, प्रत्येक हिंदू तीन संतति उत्पन्न करें। जाति का जहर नेता न घोलें…केंद्र से भी कह रहा हूं, प्रांत से भी कह रहा हूं।

बिहार में किसकी बनेगी सरकार हुई भविष्यवाणी, भगवा-ए-हिंद! और हिंदू राष्ट्र की उठी मांग

भारत कब बनेगा हिंदू राष्ट्र इस पर चर्चा करते हुए स्वामी रामभद्राचार्य ने बताया- मैं जाति के आधार पर जनगणना के पक्ष में नहीं था। यह दुर्भाग्य है कि एक तरफ जाति की बात न करने की बात करते हैं और दूसरी तरफ जातीय जनगणना की बात करते हैं। हमारे यहां सभी एक हैं। जातियों में तो नेताओं ने बांटा है। जब भारत में 80 प्रतिशत हिंदुओं की संख्या होगी, तभी हिंदू राष्ट्र बनेगा। इसके लिए अपने से छूटे हुए लोगों को जोड़ना होगा। तीन संतानें पैदा करनी होंगी। हमें हिंदूओं की संख्या बढ़ानी है। जब पाकिस्तान मुस्लिम राष्ट्र हो सकता है, अमेरिका ईसाई राष्ट्र हो सकता है तो हिंदुस्तान हिंदू राष्ट्र क्यों नहीं हो सकता?

Read More: बिहार सीएम नीतीश ने कैबिनेट बैठक में लगाई 46 एजेंडों पर मुहर, जानें क्या लागू हुई योजना

उन्होंने कहा कि मैं सभी नेताओं से, केंद्र से भी कह रहा हूं कि जाति में मत बांटो। जब भगवान राम शबरी जी के जूठे बेर खा सकते हैं तो किसी को दिक्कत क्यों? यह हिंदुओं का शताब्दी वर्ष है। इस राष्ट्र को हिंदू राष्ट्र बनाना है और बनाना ही पड़ेगा। सभी लोगों को जाति भूलकर हिंदू बनना पड़ेगा।

बिहार में किसकी बनेगी सरकार हुई भविष्यवाणी, भगवा-ए-हिंद! और हिंदू राष्ट्र की उठी मांग

राम चरित मानस की निंदा पर जताया विरोध

राम चरित मानस की निंदा के बयान का विरोध करते हुए स्वामी रामभद्राचार्य कहा- एक पूर्व के शिक्षा मंत्री थे, उन्होंने राम चरित मानस की निंदा की थी। जिस पर मैंने कहा था कि जिसकी मां ने ईमानदारी दूध पिलाया हो, वो रामचरित मानस के किसी भी पक्ष पर चर्चा कर ले। यदि रामचरित मानस राष्ट्रविरोधी हो तो मैं अपना पक्ष वापस ले लूंगा। यदि आप मेरे प्रश्न का उत्तर नहीं दे पाएंगे तो आपको भी गंगा में समाधि लेनी पड़ेगी।

Read More: NDA बना रही समृद्ध बिहार, आरजेडी-कांग्रेस का पीएम मोदी ने किया पर्दा फाश

वहीं मीडिया से बात करते हुए बाबा बागेश्वर ने बड़ा बयान दिया कहा – बिहार का कर्ज मैं कभी नहीं उतार सकता, क्योंकि मेरे दिव्य दरबार में 12 लाख लोग शामिल हुए थे। वह जगह बिहार का पाली मठ था, इसीलिए मैं बिहार के लोगों का कर्ज कभी नहीं उतार सकता। बिहार ने हमें शिक्षा दी है। उन्होंने कहा कि माता सीता को बिहार ने दिया, बिहार ने नीति दी है, इसीलिए मैं बिहार का कर्ज कभी नहीं उतार सकता। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म खतरे में तो नहीं है, लेकिन जो कुठाराघात हो रहा है, हमला हो रहा है, हम सॉफ्ट टारगेट जरूर हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *