उत्तर प्रदेश

बाइक सवार ने दूसरी बाइक को पीछे से मारी टक्कर, चार गंभीर रूप से घायल


बांदा । तिंदवारी ब्लाक अंतर्गत मिरगहनी परसौंडा गांव के बीच में परसौंडां गांव निवासी राकेश पुत्र कमलेश चालीस वर्ष अपने साथ अमित पुत्र कलुआ पैंतीस वर्ष को बाइक में बैठाकर मिरगहनी गांव में हो रहे दंगल को देखने जा रहा था।

वहीं आगे आगे चल रही बाइक में सवार परसौडा़ गांव निवासी कौशल पुत्र शेखर पैंतालीस वर्ष व चुन्ना पुत्र कलमा पचास वर्ष में चुन्ना बाइक चलाते हुए राकेश की बाइक में पीछे से टक्कर मार दिया।

बाइक सवार ने दूसरी बाइक को पीछे से मारी टक्कर, चार गंभीर रूप से घायल

दोनों बाइके क्षतिग्रस्त

वही दोनों बाइके क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं रास्ते से निकल रहे पपरेंदा गांव निवासी रामलखन सिंह व पिपरहरी गांव निवासी राज सिंह उर्फ शंभू सिंह ने घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुरा भर्ती कराया जहां पर घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

Read More: NDA गठबंधन की प्रचंड जीत: बिहार में फिर खिला कमल

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *