देश दुनिया

भाजपा ने किया पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र कुचलने का दावा

पश्चिम बंगाल: भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि उनकी सरकार तुष्टिकरण की नीति अपना रही है जिससे राज्य में अलगाव बढ़ रहा है।

Read More: कोलकाता ED रेड पर SC सख्त, ममता बनर्जी को SC का नोटिस

भाजपा ने किया पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र कुचलने का दावा

भाजपा की हिमाचल प्रदेश इकाई के प्रवक्ता संजय शर्मा ने शनिवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा- पारंपरिक रूप से आध्यात्मिकता, तपस्या और बलिदान की भूमि बंगाल शासन का एक ऐसा दौर देखा जा रहा है, जो कथित तौर पर इसे ‘बंग-भंग’ या बंगाल के विखंडन की ओर ले जा रहा है। इसके साथ ही प्रवक्ता ने चेतावनी दी कि देशभर के नागरिकों के बीच यह चिंता बढ़ रही है कि क्या पश्चिम बंगाल को भारत के अभिन्न अंग के रूप में कार्य करने दिया जा रहा है।

SIR को रोकने के लिए हो रही हिंसा

उन्होंने सवाल किया, “देशभर के नागरिकों के मन में एक परेशान करने वाला सवाल उठने लगा है, क्या वास्तव में पश्चिम बंगाल को भारत के हिस्से के रूप में संचालित होने दिया जा रहा है?”

Read More: I-PAC पर ED रेड के बाद ममता बनर्जी की अमित शाह को कड़ी चेतावनी

संजय शर्मा ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया को बाधित करने के लिए असंवैधानिक तरीकों और हिंसा का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि चुनाव से जुड़े अधिकारियों को अत्यधिक दबाव का सामना करना पड़ रहा है, जिससे कुछ अधिकारी आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर हो रहे हैं।

BLO को चेतावनी दी गई

प्रवक्ता ने जादवपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ स्तर के अधिकारी (बीएलओ) अशोक दास के मामले का उल्लेख करते हुए कहा कि अपना संवैधानिक कर्तव्य निभा रहे एक ईमानदार अधिकारी को तृणमूल कार्यकर्ताओं से धमकियां मिलीं। उन्हें चेतावनी दी गई थी कि यदि मतदाता सूची से घुसपैठियों के नाम हटाए गए, तो उन्हें और उनके परिवार को नुकसान पहुँचाया जाएगा।

पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र को कुचला जा रहा है

संजय शर्मा ने तृणमूल नेता मनीरुल इस्लाम की मौजूदगी में एक प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) के कार्यालय पर हुए कथित हमले का भी हवाला दिया और जोर देकर कहा कि यह मुद्दा रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों से जुड़ा है। उन्होंने ममता बनर्जी सरकार पर अवैध घुसपैठियों को संरक्षण देने और एसआईआर जैसी संवैधानिक प्रक्रियाओं का विरोध करने का आरोप लगाया। भाजपा नेता ने कहा, “पश्चिम बंगाल में खून बहाया जा रहा है, लोकतंत्र को कुचला जा रहा है और यह सब सत्ता में बैठे लोगों के संरक्षण में हो रहा है।”

https://www.tv9hindi.com/india/west-bengal-bjp-tmc-clash-over-voter-list-revision-in-east-burdwan-3653826.html

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *