बीजेपी के ‘विजन 2047’ पर सदन में छिड़ी जंग, शिवपाल ने जमकर मारा तंज
UP Politics: उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में आज ‘विजन 2047’ का मुद्दा जमकर छिड़ा जिसमें शिवपाल यादव ने योगी सरकार को जमकर घेरते हुए कई सवाल उठाएं।
Read More: फतेहपुर मकबरे का बढ़ा विवाद, पुलिस की FIR से हुआ बड़ा खुलासा
विज़न डॉक्यूमेंट 2047 पर छिड़ी जंग
2047 का मतलब है कि भाजपा आज के बेरोजगार युवा से कह रही है द- “तुम्हारे पोते-पोती को नौकरी मिलेगी, तुम बस आशा रखो!” pic.twitter.com/MeCbRUZBbg
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) August 13, 2025
आपको बतादें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को यूपी के विज़न डॉक्यूमेंट 2047 पर चर्चा हुई, जिसपर सियासी जंग छिड़ गई। क्योंकि मानसून सत्र के दौरान शिवपाल यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा – यह विज़न काल्पनिक और बकवास है। जिसका जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा – 2017 से पहले विधानसभा के बाहर हथियारों से लैस माफिया बैठे रहते थे।
उन्होंने कहा – सपा के कार्यकाल में अपराधियों का बोलबाला कैसा था कौन नहीं जानता। बदमाश खुलेआम घूमते थे और कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई थी। इनके राज में एक सप्ताह बिजली दिन में और एक सप्ताह रात में आती थी। बिजली आपूर्ति भी बदहाल थी, उस समय सिर्फ पांच जिलों में ही नियमित बिजली आती थी, बाकी प्रदेश अंधेरे में डूबा रहता था।

बकवास है 2047 का विजन- शिवपाल
बताते चले कि यूपी के विज़न डॉक्यूमेंट 2047 को लेकर सवाल उठाते हुए शिवपाल यादव ने योगी सरकार से पूछा – ये 22 साल बाद का विजन है इससे आज की पीढ़ी का क्या फायदा होगा। शिवपाल यादव ने कहा – आज भाजपा सरकार सदन में 2047 का सपना लेकर आई है। 2047 यानी जब आज के नौजवान अपने बच्चों के बच्चों को स्कूल छोड़ रहे होंगे, तब सरकार कह रही है कि हम तब विकास करेंगे। जो जवान हैं वो बूड़े हो गए। बच्चों के बच्चों हो जाएंगे और बहुत से लोग तो इनमें से रहेंगे नहीं। नौकरी पोता-पोती को मिलेगी? बकवास है 2047 का विजन..
Lucknow, UP: Samajwadi Party National General Secretary, Shivpal Singh Yadav says, "You must be coming daily in your vehicles. Just 5 kilometers away from the Chief Minister’s residence, the roads are full of potholes. Two days of rain have exposed their poor condition. They have… pic.twitter.com/TVyvdISJHL
— IANS (@ians_india) August 13, 2025
शिवपाल यादव – वोट बैंक 22 साल का लॉलीपॉप
इसके साथ ही शिवपाल यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने 2047 के विजन को लेकर आगे कहा- इन 22 सालों में उनके लिए क्या सोचा है? मैं पूछना चाहता हूं कि इससे उनको क्या लाभ मिला? ऐसे विजन से क्या लाभ है। विजन ज्यादा से ज्यादा पांच साल का होना चाहिए और आप लोग 2047 साल का विजन लेकर चल रहे हैं। क्या ये विजन है?
भाजपा सरकार सदन में 2047 का सपना लेकर आई है।
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) August 13, 2025
वाह री सरकार! 2047… यानी जब आज के नौजवान अपने बच्चों के बच्चों को स्कूल छोड़ रहे होंगे, तब सरकार कह रही है – “हम तब विकास करेंगे!” pic.twitter.com/AnQ31k1suJ
उन्होंने कहा कि ये कोई विजन नहीं है ये वोट बैंक को बाईस साल का लॉलीपॉप है। इससे पहले तो 2022 के घोषणा पत्र का हिसाब होना चाहिए था, भविष्य की बातें बाद में होंगी। पहले अतीत का हिसाब होना चाहिए था, 2022 के चुनाव में बीजेपी ने क्या-क्या वादे किए थे और 2025 में क्या-क्या हुआ? उन्होंने तंज कसते हुए कहा- “अरे भाई, आज की भूख का हल नहीं और कल के सपनों का सौदागर बनकर घूम रहे हैं।”
यह 2047 विजन असल में 2025 की नाकामी को 22 साल तक धकेलने का रोडमैप है।
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) August 13, 2025
भाजपा का मतलब – भविष्य का झुनझुना, वर्तमान का उजड़ा चमन।
जनता अब समझ चुकी है “जिन्हें आज की भूख नहीं दिखती, उन्हें कल का सपना भी मत खरीदने दो।”
समाजवादी सरकार ने जो काम किया, वही आज भी यूपी की पहचान है।
भाजपा… pic.twitter.com/maj9mAjBpF
बीजेपी के 2022 के वादों पर शिवपाल का सवाल
सपा नेता शिवपाल यादव ने 2047 पर तंज तो कसा ही साथ ही 2022 के वादों का मुद्दा भी उठाते हुए किए गए वादों को याद दिलाते हुए सवाल उठाया – क्या हर बेरोजगार को रोजगार मिल गया? क्या किसानों को पर्याप्त एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) मिल रहा है? उन्होंने कहा, “2047 का सपना छोड़िए, 2025 तक का हिसाब दीजिए।” हर किसान को समय पर एमएसपी और गन्ने का भुगतान और हर खेत को पानी का इन्होंने वादा किया था, राष्ट्रीय औसत से ज्यादा भर्तियां का वादा किया था।
भाजपा सरकार आज विधानसभा में 2047 का काल्पनिक विज़न लेकर आ रही है।
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) August 13, 2025
अरे भाई, आज की भूख का हल नहीं, और कल के सपनों का सौदागर बनकर घूम रहे हैं!
भाजपा का कहना है कि :-
● 2022 तक किसान की आय दोगुनी करेंगे, मगर 2025 में किसान आधे दाम पर फसल बेच रहा है और 2047 में खुशहाली का सपना दिखा…
इन्होंने वादा किया था हम किसान की आय दोगुनी करेंगे, लेकिन आधा भी किसानों को नहीं मिल पा रहा है। हर गाँव में 24 घंटे बिजली का वादा था लेकिन गांव तो छोड़िए शहरों में भी बिजली की कटौती हो रही है। हर जिले में मेडिकल कॉलेज का वादा था, कहीं ये निर्माणाधीन है, कहीं स्टाफ़ नहीं और कहीं सिर्फ बोर्ड ही लगा है।
महिलाओं की सुरक्षा की बात करने वाली सरकार NCRB (नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो) की रिपोर्ट का क्या जवाब देगी? बलरामपुर में नाबालिग के साथ हुई घटना पर चुप्पी क्यों? उन्होंने गड्ढा मुक्त सड़कों के वादे को भी खोखला बताते हुए कहा- “सड़क ही गड्ढों में हैं। विधानसभा के 5 किलोमीटर के दायरे की सड़कों की हालत जांच लें।”
Read More; ट्रंप के टैरिफ वॉर पर भारत के दिग्गज नेताओं का प्रहार,- ‘भारत का विकास और तेज होगा’
24 घंटे चलेगी सदन में चर्चा
शिवपाल यादव ने पूछा कि इस दीर्घकालिक विजन से वर्तमान पीढ़ी को क्या लाभ होगा? बता दें कि योगी सरकार जो विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर 24 घंटे सदन में चर्चा होनी है। इस दौरान योगी सरकार के सभी मंत्री अपने-अपने मंत्रालयों को विजन डॉक्यूमेंट पेश करेंगे। सदन की कार्यवाही आज से 14 अगस्त तक चलेगी।
जानें अखिलेश ने क्या कहा?
यादव ने कहा, ‘2047 में अपराध खत्म होगा और 2025 में अपराधी ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ पा रहे हैं। भाजपा का ‘अमृतकाल’ असल में ‘अपराधकाल’ है। 2047 में स्मार्ट क्लासरूम, लेकिन 2025 में बच्चे टूटी बेंच पर बैठकर पढ़ रहे हैं, ये स्मार्ट नहीं, ‘स्टार्ट-स्टॉप-स्टार्ट’ क्लासरूम है।’ उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने विकास का मतलब समझा है- समाजवादी कामों पर अपना नामपट्ट चिपका फोटो खिंचवा लो।
‘REASON DOCUMENT’
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) August 13, 2025
उप्र भाजपा सरकार को VISION नहीं REASON DOCUMENT निकालकर बताना चाहिए कि उन्होंने किस reason की वजह से अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया? pic.twitter.com/rKZaAUWS72
सपा नेता ने कहा, ‘गरीबी 2047 तक खत्म होगी- मतलब भाजपा के हिसाब से गरीब की जिंदगी का ‘लॉन्ग टर्म प्लान’ है भूखा रखना।’ उन्होंने कहा,- ‘भाजपा का ‘2047 विजन’ एक नीति नहीं, राजनीतिक किस्त योजना है- हर चुनाव में नया सपना, हर साल पुराना झूठ। 2047 का सपना मत बेचिए, 2025 की सच्चाई का हिसाब दीजिए। क्योंकि जनता अब कह रही है-‘भविष्य के जुमले नहीं, आज का न्याय चाहिए।’
वहीं यूपी विधानसभा में चर्चा के बीच सपा चीफ अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- ‘REASON DOCUMENT’, उप्र भाजपा सरकार को VISION नहीं REASON DOCUMENT निकालकर बताना चाहिए कि उन्होंने किस reason की वजह से अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया?