मनोरंजन/फोटोगैलरी

ब्राह्मणों की नाराजगी पर बौखला उठे अनुराग कश्यप, FIR की उठी मांग

Anurag Kashyap: डायरेक्टर अनुराग कश्यप को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर हलचल मची हुई हैं। डायरेक्टर अनुराग कश्यप सोशल मीडिया पर लगातार कास्ट सिस्टम पर बातें लिख रहे हैं, जातिवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगने के बाद से फिल्म ‘फुले’ विवादों में है। अब उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद उनके खिलाफ FIR करने की मांग उठ रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर अनुराग कश्यप की जमकर आलोचना हो रही है।

Read More: यूपी सरकार लाखों युवाओं को देने जा रही रोजगार

बग्गा ने की गिरफ्तारी की मांग

जिसके बाद तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने X पर अनुराग कश्यप के पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- “मैं मुंबई पुलिस से अनुराग कश्यप के खिलाफ FIR करने और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग करता हूं, उनके जैसे मानसिक रूप से अस्थिर लोग समाज के लिए खतरा हैं, उन्हें नजर अंदाज नहीं किया जाना चाहिए।” ‘फुले’ फिल्म का डायरेक्शन अनंत महादेवन ने किया है, पहले ये फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन विवादों के बीच इस फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया। फिल्म को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है और अनुराग भी अपने बयानों की वजह से घिरते जा रहे हैं।

ब्राह्मणों की नाराजगी पर बौखला उठे अनुराग कश्यप, FIR की उठी मांग

अनुराग कश्यप का बयान

बताते चले कि अनुराग कश्यप ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा- धड़क की स्क्रीनिंग में सेंसर बोर्ड ने बोला कि सरकार ने भारत में कास्ट सिस्टम खत्म कर दिया है, उसी आधार पर ‘संतोष’ भी इंडिया में रिलीज नहीं हुई, अब ब्राह्मण को दिक्कत है ‘फुले’ से जब कास्ट सिस्टम नहीं तो काहे का ब्राह्मण।

Read More: तलाक वाले कमेंट पर Sonakshi- “पहले तेरे मम्मी-पापा करेंगे, फिर हम..

अनुराग कश्यप ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- “कौन हो आप…आपको क्यों दिक्कत हो रही है, जब कास्ट था ही नहीं तो सावित्रीबाई फुले और ज्योतिबा फुले क्यों थे। या तो आपका ब्राह्मणवाद है ही नहीं, क्योंकि सरकार के हिसाब से भारत में कास्ट सिस्टम है ही नहीं, या सबलोग मिलकर सबको बेवकूफ बना रहे हैं…भाई मिलकर फैसला कर लो कि भारत में जातिवाद है या नहीं…आप ब्राह्मण लोग हो या आपके बाप हैं, जो ऊपर बैठे हैं. फैसला कर लो”..

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *